Rain notes daroga wedding procession brothers climbed on DJ and showered 20 and 50 rupee notes in hamirpur दरोगा की बारात में नोटों की बारिश, भाइयों ने डीजे पर चढ़कर लुटाए 10, 20 और 50 के नोट, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Rain notes daroga wedding procession brothers climbed on DJ and showered 20 and 50 rupee notes in hamirpur

दरोगा की बारात में नोटों की बारिश, भाइयों ने डीजे पर चढ़कर लुटाए 10, 20 और 50 के नोट

  • हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बा निवासी और इटावा में तैनात एक दरोगा की बारात निकासी के दौरान जमकर नोटों की बारिश हुई। दरोगा के भाइयों ने डीजे के ऊपर चढ़कर बारात निकासी से लेकर गेस्ट हाउस तक 10, 20 और 50 के नोटों की खूब बारिश की।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, हमीरपुरThu, 10 April 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on
दरोगा की बारात में नोटों की बारिश, भाइयों ने डीजे पर चढ़कर लुटाए 10, 20 और 50 के नोट

हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बा निवासी और इटावा में तैनात एक दरोगा की बारात निकासी के दौरान जमकर नोटों की बारिश हुई। दरोगा के भाइयों ने डीजे के ऊपर चढ़कर बारात निकासी से लेकर गेस्ट हाउस तक 10, 20 और 50 के नोटों की खूब बारिश की। अनुमान के मुताबिक एक लाख रुपए से अधिक की नकदी को लुटाया गया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

मौदहा कस्बे में अभी हाल ही में एक युवक की शादी थी। युवक इटावा में दरोगा के पद पर तैनात है। बारात की निकासी हुसैनगंज मोहल्ले से हुई। यहां से बारात एक किमी दूर रायल गार्डेन गई। बारात दिन की थी। खूब डीजे भी बज रहा था। डीजे वाले लोडर में दरोगा के भाई ऊपर सवार होकर नोट लुटाते हुए चल रहे थे। पूरे रास्ते भर जमकर 10, 20 और 50 के नोटों की गड्डियां हवा में उड़ाकर लुटाई गई। इन्हें लूटने की लोगों में भी होड़ लगी रही।

बैंडबाजा बजाने वालों के साथ-साथ आम लोग भी नोट लूटने में मशगूल दिखे। इस आपाधापी में लोग एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की करके गिरते-पड़ते रहे। नोटों को उड़ाने का वीडियो सोशल मीडिया के मंच पर तेजी से वायरल भी हो रहा है। बता दें कि मौदहा कस्बे में इससे पूर्व भी कुछ शादियों में इसी तरह नोट लुटाए गए थे। यहां शादियों में लोग अपनी अमीरी का प्रदर्शन करने के लिए नोट उड़ाने को शानोशौकत समझते हैं।