शाहबाद में दहेज के लिए विवाहिता को जलाकर मारने का प्रयास
Rampur News - एक विवाहिता को ससुराल वालों ने पांच लाख रुपए की मांग पूरी न होने पर जलाने की कोशिश की। उन्होंने उस पर पेट्रोल डाल दिया। जब मायके वाले पहुंचे, तो उन्हें भी पीटकर घायल कर दिया गया। अब पुलिस ने पति और 13...

बेटे को काम-काज कराने के लिए पांच लाख रुपए की डिमांड पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता की जलाकर हत्या का प्रयास किया। उन्होंने उस पर पेट्रोल उड़ेल दिया। पड़ोसियों की सूचना पर मायके के लोग पहुंचे तो विवाहिता के साथ उन्हें भी पीटकर जख्मी कर दिया। पहले पुलिस ने पीड़िता की सुनवाई नहीं की, लेकिन अब करीब सात माह बाद एसपी के आदेश पर पति सहित तेरह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।शाहबाद कोतवाली की ढकिया चौकी क्षेत्रांतर्गत गांव नंदगांव निवासी जहूरन के अनुसार उसकी शादी जून 2022 को संभल जिले के चंदोसी के गांव नगला पूर्वी निवासी बाबू से हुई थी। शादी में मायके वालों ने 10 लाख रुपये खर्च किए थे। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ससुराल के लोग बाबू को काम कराने के लिए पांच लाख रुपए की डिमांड करने लगे। आए दिन मारपीट करते थे। इस पर पिता ने 2 लाख रुपये का बंदोबस्त कर पहुंचा दिए। आरोप है कि कुछ समय के बाद फिर से ससुरालियों ने उससे 3 लाख रुपये की और मांग कर दी। मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालियों ने उसके ऊपर पेट्रोल डालकर मारने की कोशिश की। पड़ोस से किसी ने मायके वालों को खबर की तो वे पहुंच गए। ससुरालियों ने उन्हें भी पीटकर जख्मी कर दिया। मायके वाले महिला को लेकर घर आ गए। चिकित्सीय जांच में पता चला कि महिला का गर्भस्थ बच्चा भी मारपीट में मर गया। महिला ने इसकी शिकायत की तो ससुरालिए माफी मांगकर साथ ले गए। आरोप है कि 24 अगस्त 2024 को महिला के पति बाबू, ननद कल्लो, सास नूरजान, ससुर भूरे, जेठ साबिर,आबिद, जेठानी कनीज, शबाना, देवर नन्हें, शहजाद ने मारपीट की। पुलिस ने एसपी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।