बीएसए को बंद मिला स्कूल, कई शिक्षक मिले नदारद
Rampur News - रामपुर। हिन्दुस्तान संवाद बेसिक शिक्षा अधिकारी निरीक्षण के दौरान मिलक क्षेत्र में कहीं विद्यालय बंद मिला तो कहीं शिक्षक नदारद मिले। अनुपस्थित मिले...

बेसिक शिक्षा अधिकारी निरीक्षण के दौरान मिलक क्षेत्र में कहीं विद्यालय बंद मिला तो कहीं शिक्षक नदारद मिले। अनुपस्थित मिले शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कई स्कूलों में कायाकल्प का काम न कराने पर प्रधानों के खिलाफ जिला पंचायत अधिकारी से कार्रवाई की संस्तुति की है।
मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी ने मिलक विकास क्षेत्र के कई स्कूलों का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय धनोरा में ताले लटके मिले। सभी शिक्षकों और शिक्षामित्रों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। प्राथमिक विद्यालय एजन खेड़ा में शिक्षामित्र केदार सिंह अनुपस्थित मिले। जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालय देवरी बुजुर्ग में शिक्षक रवेन्द्र गंगवार अनुपस्थित मिले। उच्च प्राथमिक विद्यालय बेगमाबाद निकट कर्मचा में शिक्षक कैलाश पटेल अनुपस्थित मिले।
सभी अनुपस्थित मिले शिक्षकों और शिक्षा मित्रों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। प्राथमिक विद्यालय पटिया, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय खुटिया और प्राथमिक विद्यालय बेगमाबाद में ग्राम प्रधानों द्वारा विद्यालय कायाकल्प का कार्य नहीं कराया। बीएसए ने इन प्रधानों के खिलाफ जिला पंचायत राज अधिकारी को कार्रवाई के लिए लिखा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।