बैल गाड़ी में गेहूं भर कर ला रहे पिता-पुत्रियों को डंपर ने रौंदा, पुत्री की मौत, दो घायल
Rampur News - तेज रफ्तार डंपर ने पिता-पुत्रियों की बैल गाड़ी को रौंद दिया, जिससे 19 वर्षीय फूल कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। पिता और बड़ी पुत्री घायल हुए हैं। पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा और मृतका के शव को...

बैल गाड़ी से खेत से गेहूं लेकर जा रहे पिता-पुत्रियों को तेज रफ्तार डंपर ने रौंद दिया। हादसे में एक पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई और पिता-पुत्री घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भिजवाया और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवा दिया। हादसा देर रात कोतवाली क्षेत्र की रेवड़ी चौकी के समीप हुआ। जहां बैल गाड़ी से ग्राम रेवड़ी निवासी जबर सिंह अपनी 19 वर्षीय पुत्री फूल कुमारी और बड़ी पुत्री रचना के साथ खेत से गेहूं भर कर आ रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बैल गाड़ी को रौंद दिया।हादसे में फूल कुमारी की मौके पर मौत हो गई और बाकी दोनों घायल हो गए। हलका इंचार्ज रेवड़ी चौकी विनोद यादव ने बताया कि देर रात हादसे की सूचना मिली थी। डंपर चालक और डंपर को हिरासत में ले लिया है। तहरीर मिलने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।