भूसे के गोदाम में लगी आग,मची अफरा-तफरी
Rampur News - केमरी थाना क्षेत्र में एक किसान के भूसे के गोदाम में आग लग गई। आग की लपटें उठने पर ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। दमकल कर्मियों ने कई घंटों बाद आग पर काबू पाया। किसान ओमप्रकाश का लाखों रुपये का नुकसान...

केमरी थाना क्षेत्र में एक किसान के भूसे के गोदाम में आग लग गई। आग की लपटें उठती देख अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और दमकल कर्मियों ने कई घंटों बाद आग पर काबू पाया। केमरी थाना क्षेत्र के हुरमतनगर गांव निवासी ओमप्रकाश पेशे से किसान है। वह आसपास के क्षेत्र से भूसा एकत्र करने का कार्य भी करते है। उन्होंने गांव में ही एक गोदाम बना रखा है। शनिवार की दोपहर अचानक गोदाम से आग की लपटें उठने लगी। आग की लपटें उठती देख ग्रामीण मौके की ओर दौड़े। लेकिन,तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया।
ग्रामीणों ने पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन,कामयाब नहीं हुए । जिसके बाद सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल विभाग के कर्मचारी वाहनों से मौके पर पहुंचे और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। किसान ओमप्रकाश ने दो सौ से तीन सौ ट्राली भूसा था। लाखों रूपए का नुकसान हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।