Ganga Snan Mela Preparation Complete at Kosi Barrage Police on High Alert लालपुर कोसी घाट स्नान की तैयारी मुकम्मल, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsGanga Snan Mela Preparation Complete at Kosi Barrage Police on High Alert

लालपुर कोसी घाट स्नान की तैयारी मुकम्मल

Rampur News - लालपुर कोसी बैराज पर गंगा स्नान मेले की तैयारी पूरी हो गई है। अधिकारियों ने निरीक्षण किया और पुलिस को सख्त निगरानी के निर्देश दिए। शुक्रवार सुबह से बैराज के पास भारी वाहनों के लिए मार्ग बंद रहेगा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 15 Nov 2024 01:17 AM
share Share
Follow Us on
लालपुर कोसी घाट स्नान की तैयारी मुकम्मल

लालपुर कोसी बैराज पर गंगा स्नान मेले की तैयारी मुकम्मल हो गई है। अधिकारियों ने मौके का भ्रमण कर पुलिस को सख्त निगरानी के निर्देश दिए हैं। लालपुर स्थित कोसी बैराज पर शुक्रवार को लगने वाले गंगा स्नान मेले की तैयारी पूरी हो गई है। एसडीएम सदर मोनिका सिंह और सीओ टांडा कीर्ति निधि आनंद ने गुरुवार को कोसी घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान मार्ग पर जाम को लेकर भी पुलिस को सख्त हिदायत दी गई। उधर बैराज के पास लगे मेले में लोगों की भीड़ होना शुरू हो गई है। मेले में आ रही भीड़ के चलते पुलिस ने भी निगरानी बढ़ा दी है। थाना अध्यक्ष करम सिंह पाल ने बताया शुक्रवार सुबह पांच बजे से खौद लालपुर मार्ग ओर अटारिया फ्लाई मार्ग भारी वाहनों के लिए बंद रहेगा। उधर टांडा पुलिस ने भी लालपुर चौराहे पर बैरिकेडिंग लगा दी है। जिससे कि शुक्रवार सुबह रोड को डायवर्ट किया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।