रामपुर के लिए एक और टाउनशिप को शासन की मंजूरी
Rampur News - रामपुर के लिए एक और टाउनशिप को मंजूरी दी गई है, जो 264 एकड़ में विकसित होगी। इसमें कुल 888.22 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसमें से 334.17 करोड़ रुपये भूमि खरीदने के लिए हैं। इस योजना में आवासीय सुविधाएं,...

महज दो माह के अंदर रामपुर के लिए एक और टाउनशिप को शासन ने मंजूरी दे दी है। यह टाउनशिप नैनीताल बाईपास स्थित आउटर रिंग रोड पर 264 एकड़ में बनाई जाएगी, जिस पर लगभग 888.22 करोड़ रुपये खर्च होंगे। मुरादाबाद और बरेली दो महानगरों के बीच बसे एतिहासिक पृष्ठभूमि वाला रामपुर पूर्वाेत्तर रेलवे और उत्तर रेलवे दोनों का जंक्शन है। पड़ोसी जनपदों में हवाई अड्डा होने के चलते यहां संभावनाएं असीमित हैं। यही वजह है कि रामपुर आर्थिक गतिविधियों के महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभर रहा है। यहां आवासीय, व्यावसायिक एवं सामुदायिक सुविधाओं के भूखंडों की मांग तेजी से बढ़ रही है। आरडीए द्वारा आगामी 10 वर्षाें की आवश्यकता के मद्देनजर रामपुर में रामपुर-शाहबाद रोड, मुरादाबाद-बरेली रोड, एवं रामपुर-नैनीताल रोड के मध्य आवासीय योजना का विकास प्रस्तावित किया गया है। जिसके चलते फरवरी में यहां यूपी की सबसे बड़ी गेट बंद टाउनशिप को मंजूरी मिली थी, जिसकी जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, अब सरकार ने इसी टाउनशिप के सामने एक और टाउनशिप बनाने के आरडीए के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
यहां बसेगी टाउनशिप
आउटर रिंग रोड पर नया रामपुर के रूप में रामपुर विकास प्राधिकरण की दूसरी परियोजना को स्वीकृति मिली है, जो पहाड़ी और भमरौआ ग्राम सभा के लगभग 264 एकड़ रकबे पर विकसित की जाएगी।
जमीन खरीदने पर खर्च होंगे 334.17 करोड़
रामपुर विकास प्राधिकरण का इस योजना पर कुल 888.22 करोड़ खर्च करने व्यय होना अनुमानित है जिसमें से भूमि क्रय किये जाने हेतु कुल 334.17 करोड़ की धनराशि खर्च होगी। योजना में विकास कार्यों पर लगभग 555 करोड़ व्यय होना अनुमानित है।
पहली किस्त के रूप में मिलेंगे 10 करोड़
भूमि क्रय करने के लिए शासन द्वारा प्रथम किस्त के रूप में 100 करोड़ की धनराशि शीघ्र ही रामपुर विकास प्राधिकरण के पक्ष में आवंटित की जायेगी।
कहां कितना रकबा लिया जाएगा
इस आवासीय योजना में ग्राम भमरौआ के 185 निजी गाटे व 46 शासकीय गाटे तथा ग्राम पहाड़ी के 19 निजी व तीन शासकीय गाटे चिन्हित किये गये है। इस योजना हेतु भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही माह मई 2025 के अन्त में प्रारम्भ की जायेगी। योजना में लगभग 2500 से 3000 तक की संख्या में प्लाट आवंटित किये जायेंगे।
यह सब होगा इस टाउनशिप में
आवसीय योजना में मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा।
खेल प्रेमियों के लिए एक मिनी स्टेडियम होगा।
कालोनी के बाशिंदों के लिए अस्पताल बनेगा।
इस आवासीय योजना में विद्यालय स्थापित होंगे।
सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
सुरक्षा के लिए एक पुलिस चौकी भी प्रस्तावित की गयी है।
नया रामपुर के तहत आरडीएम की एक और आवासीय परियोजना को शासन से मंजूरी मिल गई है। इस योजना पर कुल 888.22 करोड़ का व्यय अनुमानित है जिसमें 334.17 करोड़ से जमीन खरीदी जाएगी और लगभग 555 करोड़ से विकास कार्य होंगे। कुल 264 एकड़ भूमि पर यह टाउनशिप बनकर तैयार होगी।
-जोगिन्दर सिंह, डीएम
एवं उपाध्यक्ष आरडीए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।