अमीन प्रकरण में लोकदल ने दिया समर्थन, आरोपी को पकड़ने की मांग
Rampur News - रामपुर में अमीन के साथ हुई मारपीट के खिलाफ धरने का लोकदल ने समर्थन किया। राष्ट्रीय लोक दल के महासचिव मोहम्मद उस्मान बबलू ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा कि अमीन सरकारी धन की रिकवरी...

रामपुर। तहसील में अमीन के साथ मारपीट के मामले में गिरफ्तारी न होने के विरोध में चल रहे धरने को लोकदल ने भी अपना समर्थन देते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। राज्य कर्मचारी अमीन संघ के धरने को समर्थन देने पहुंचे राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ मोहम्मद उस्मान बबलू ने कहा कि अमीन सरकारी धन की रिकवरी करते हैं, जो जान जोखिम में डालकर सरकार का बकाया वसूल करते हैं। लेकिन आए दिन उनके साथ दबंग व्यक्ति मारपीट, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी देने की घटनाएं आम होती जा रही हैं। उंहोने जिला प्रशासन से शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की है। साथ ही आरोपियों को शख्त से शख्त कार्यवाही किए जाने की मांग की है। इस दौरान आनंद प्रकाश , नासिर हुसैन, महमूद हुसैन, सुधीर पाल, वीरेंद्र कुमार गंगवार, सुवोध कुमार तिवारी,हरपाल सिंह, नीरज कुमार , प्रेम शंकर तिवारी, आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।