Protest Against Terrorism Kshatriya Mahasabha Burns Effigy and Demands Action आतंकवाद का पुतला फूंका, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए नारे, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsProtest Against Terrorism Kshatriya Mahasabha Burns Effigy and Demands Action

आतंकवाद का पुतला फूंका, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए नारे

Rampur News - क्षत्रिय महासभा ने शुक्रवार को ज्वालानगर श्री राम चौक पर आतंकवाद का पुतला फूंका। पहलगाम में पर्यटकों की हत्या का कड़ा विरोध किया गया। सभी समाज के लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए और सरकार से...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 26 April 2025 03:40 AM
share Share
Follow Us on
आतंकवाद का पुतला फूंका, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए नारे

क्षत्रिय महासभा के आह्वान पर शुक्रवार को शहर में ज्वालानगर श्री राम चौक पर आतंकवाद का पुतला फूंका गया और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। सर्व समाज के लोगों ने एकत्रित होकर पहलगाम में हुई घटना का कड़ा विरोध किया और आतंकवादियों पर कार्रवाई की मांग की। क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पश्चिमी देवेंद्र सिंह ने कहा कि पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों को आतंकवादियों ने मौत के घाट उतार दिया। इस कायराना आतंकवादी हमले पर समस्त देश के साथ जनपद रामपुर के नागरिकों में दुख एवं आक्रोश चरम सीमा पर है। जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा पोषित आतंकवादियों ने पहलगाम में कायराना हरकत करते हुए आतंकवाती घटना को अंजाम दिया। जिसमें बेकसूर पर्यटकों कि निर्मम हत्या कर दी गई। भारत सरकार को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। इसके बाद पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए आतंकवाद का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन में सभी राजनैतिक, गैर राजनैतिक, सामाजिक व जातीय संगठनों के लोग शामिल हुए। उसके उपरांत दो मिनट के मौन रखा गया। इस मौके पर धर्मपाल सिंह तोमर, ओमवीर आर्य, संजीव फौजी, उमेश पाल सिंह, सचिन सिंह, रवींद्र सिंह, अतुल कुमार सिंह, विष्णु लोधी, शिव शक्ति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय गुप्ता, विश्व हिन्दू महासंघ के जिलाध्यक्ष विष्णु सिंह रावत, इपीएस 95 संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष आदर्श सक्सेना, सामाजिक एकता समिति के जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुमार गुप्ता, एड. अलोक अग्रवाल, एड. कौशलेंद्र सिंह, भूप किशोर गंगवार, दीपक पुंडीर, अंजीत सिंह, देवेंद्र फौजी, सर्वेश पंडित, गौरव अग्रवाल, अंकुश सक्सेना, जयगोविंद सिंह, योगेश सिंह, सुभाष पंवार, आशीष गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, मुकुल सक्सेना, महादेव नंदी, कुलदीप सिंह, रामेंद्र गुप्ता, मुनीश शर्मा, हरपाल यादव, गंगा राम प्रजापति, हर्षवर्धन शुक्ला, अग्निवेश, अमरपाल सिंह, सत्यप्रकाश आर्य, अनमोल सक्सेना आदि उपस्थित रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।