ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से युवक की मौत, केस दर्ज
Rampur News - केमरी थाना क्षेत्र में एक युवक को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। युवक रूद्रपुर की एक फैक्ट्री में काम करके घर लौट रहा था। हादसे के बाद परिजनों ने चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया।...

केमरी थाना क्षेत्र में पैदल घर जा रहे युवक को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने रौंद दिया। हादसे में युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद थाने पहुंचे परिजनों ने चालक पर केस दर्ज कराया है। केमरी थाना क्षेत्र के तालमहावर मझरा निवासी हरिशंकर का भाई घनश्याम बुधवार की सुबह रूद्रपुर की एक फैक्ट्री में काम करके घर जा रहा था। वह तालमहावर के पास प्राइवेट वाहन से उतरा और पैदल घर की ओर जाने लगा। इस बीच सामने से आए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बीच चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर फरार हो गया।
हादसे के बाद उसके उपचार के लिए एक निजी अस्पताल ले गए। वहां से उसे रेफर कर दिया गया। लेकिन, रास्ते में उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष हिमांशु चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।