यदुवंशी जन जागृति कार्यकर्ता सम्मेलन दो मार्च को होगा
Rampur News - रामपुर के अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा के जिलाध्यक्ष ने हरियाणा के खेड़की दौला में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर धरने पर बैठे यादव समाज के लोगों का समर्थन किया। उन्होंने 2 मार्च को जयपुर में होने वाले...

रामपुर। अखिल भारतीय यदुवंशी महासभा के जिलाध्यक्ष ने अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर तीन वर्ष पूर्ण होने पर हरियाणा के खेड़की दौला में धरने पर बैठे यादव समाज के लोगों की मांग को सरकार से स्वीकार करने की अपील की है। जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह यादव ने कहा कि इसी उपलक्ष्य को लेकर राष्ट्रीय एवं प्रदेश जिला पदाधिकारियों को लेकर बैठक कर सभी ने जयपुर में 2 मार्च को होने वाली विशाल यदुवंशी जन जागृति कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी प्रदेश भर के यादवों को जयपुर चलने को लेकर अपील की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि अहीर रेजिमेंट की मांग लंबे समय से चल रही है, लेकिन सरकार लगातार हमारी मांगों को दबाने का प्रयास कर रही है। यादव समाज को संगठित एवं जागरूक होना होगा तभी हम ऐसे राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों को सफल कराने में कामयाब होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।