Recruitment for 5000 contractual teachers in secondary schools of UP soon, Education Department has sent the proposal यूपी के माध्यमिक स्कूलों में संविदा शिक्षकों के 5 हजार पदों पर भर्ती जल्द, शिक्षा विभाग ने भेजा प्रस्ताव, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsRecruitment for 5000 contractual teachers in secondary schools of UP soon, Education Department has sent the proposal

यूपी के माध्यमिक स्कूलों में संविदा शिक्षकों के 5 हजार पदों पर भर्ती जल्द, शिक्षा विभाग ने भेजा प्रस्ताव

उत्तर प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में संविदा कंप्यूटर शिक्षकों के 5000 पदों पर जल्द ही भर्ती होने जा रही है। शिक्षा विभाग ने इस दिशा में कवायद शुरू कर दी है। शिक्षा विभाग ने इसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 05:38 AM
share Share
Follow Us on
यूपी के माध्यमिक स्कूलों में संविदा शिक्षकों के 5 हजार पदों पर भर्ती जल्द, शिक्षा विभाग ने भेजा प्रस्ताव

प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में संविदा कंप्यूटर शिक्षकों के 5000 पदों पर जल्द ही भर्ती होगी। इससे कक्षा 9 से 12 तक के पाठ्यक्रम में शामिल कंप्यूटर साइंस विषय की सुचारू रूप से पढ़ाई हो सकेगी। शिक्षा विभाग ने कंप्यूटर साइंस के करीब 5,000 शिक्षकों की भर्ती के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है। शासन की मंजूरी के बाद इस दिशा में कवायद शुरू की जाएगी।

दरअसल, माध्यमिक के सभी कक्षाओं के कोर्स में 20 वर्ष से अधिक समय से कंप्यूटर साइंस विषय शामिल है, फिर भी विभाग अब तक नियमित शिक्षकों की भर्ती नहीं कर सका है। वर्ष 2018 में कंप्यूटर के 1673 सहायक अध्यापक की भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया लेकिन मात्र 36 शिक्षकों की भर्ती हुई। नई भर्तियों के बाद कक्षा 9 से 12 तक के पाठ्यक्रम में शामिल कंप्यूटर विषय की पढ़ाई पूरी हो सकेगी। इस संबंध में जिले स्तर से विभागीय मुख्यालय को लगातार स्मरण पत्र भेजे जा रहे थे, जिसमें कम्प्यूटर साइंस के शिक्षक के अभाव में कोर्स में शामिल होने के बाद भी इस विषय की पढ़ाई प्रभावित होने की बात का उल्लेख किया जा रहा था।

ये भी पढ़ें:UP के 4512 स्कूलों में 25 हजार से अधिक शिक्षकों के पद खाली,पढ़ाई हो रही प्रभावित

सूत्रों ने बताया कि दो वर्ष पूर्व भी इस तरह का एक प्रस्ताव शासन को भेजा गया था लेकिन शासन ने उस प्रस्ताव के तीन बिन्दुओं पर आपत्ति जताते हुए उसमें कुछ सुधार करने के निर्देश दिए थे। बताया जाता है कि विभाग ने शासन की मंशा के अनुरूप एक बार फिर से नया प्रस्ताव सरकार को भेजा है। इसके तहत कम छात्र संख्या वाले स्कूलों में एक से दो शिक्षक तथा अधिक संख्या वाले स्कूलों में दो से तीन कम्प्यूटर साइंस के शिक्षकों की भर्ती करने की अनुमति दिए जाने का अनुरोध किया है। सूत्रों का कहना है कि विभाग ने प्रतिष्ठित संस्थानों से आईटी विषय में बीटेक कर चुके पूर्व छात्रों को इसमें विशेष अवसर देने की संस्तुति की है।