विभिन्न समस्याओं को लेकर एबीवीपी ने दिया ज्ञापन
Saharanpur News - गंगोह में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रदर्शन किया। उन्होंने शोभित यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपा। विवि प्रशासन ने प्राथमिकता से कार्रवाई करने का...
Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 24 May 2025 12:11 AM

गंगोह। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई ने छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने शोभित यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार को ज्ञापन भी सौंपा। प्रांत संयोजक अक्षय सैनी, जिला संगठन मंत्री विपिन, विभाग संगठन मंत्री चैतन्य स्वरूप जिला संयोजक मयंक शर्मा, आदि के नेतृत्व में विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन देकर समस्याएं रखी गईं। विवि प्रशासन ने इस बारे में प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस मौके पर आवेश त्यागी, रिया राणा, अमन आर्य, दक्ष, सौरभ, विशाल, संदीप, आर्यवीर राणा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।