CMO Issues Notices to CHC Heads for Poor Facilities at Health Centers सख्ती: अव्यवस्थाओं पर तीन सीएचसी प्रभारियों को नोटिस , Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsCMO Issues Notices to CHC Heads for Poor Facilities at Health Centers

सख्ती: अव्यवस्थाओं पर तीन सीएचसी प्रभारियों को नोटिस

Saharanpur News - मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ प्रवीण कुमार ने जनपद के तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में अव्यवस्थाएं मिलने पर प्रभारियों को नोटिस जारी किए गए। अस्पतालों...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 8 May 2025 02:02 AM
share Share
Follow Us on
सख्ती: अव्यवस्थाओं पर तीन सीएचसी प्रभारियों को नोटिस

जनपद के तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर मिली अव्यवस्थाओं के चलते मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने कड़ा रुख अपनाते हुए सीएचसी प्रभारियों नोटिस जारी किए हैं। तीनों सीएचसी पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार ने औचक निरीक्षण किया था, उस दौरान सीएमओ को सीएचसी पर कई खामियां देखने को मिली थी। सीएमओ ने कुछ दिनों पूर्व इन तीनों सीएचसी पर औचक निरीक्षण किया था, जिसमें कई प्रकार की खामियां सामने आईं। निरीक्षण के दौरान अस्पतालों में साफ-सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई, वहीं कई आवश्यक व्यवस्थाएं भी सुचारू रूप से संचालित होती नहीं मिली थी। मरीजों के लिए बनाए गए रजिस्टरों में भी कमियां मिली थी तो कुछ स्टाफ कर्मी भी समय पर उपस्थित नहीं पाए गए थे।

विभागीय अधिकारियों ने बताया कि तीनों सीएचसी पर अव्यवस्थाओं के चलते मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इससे नाराज सीएमओ ने तीनों सीएचसी प्रभारियों ने नोटिस जारी करते हुए व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए निर्देशित किया है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि कभी भी बीच में विभागीय टीम इन अस्पतालों का निरीक्षण करेगी। --- लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी सीएमओ ने यह भी स्पष्ट किया कि जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए अब नियमित रूप से निरीक्षण किया जाएगा। अनियमितताओं और लापरवाही को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसी भी सरकारी अस्पताल में यदि कोई खामियां मिलती है प्रभारी जिम्मेदार होंगे उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इन्हें नोटिस जारी सरकारी अस्पतालों में अव्यवस्थाओं पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरोड़ा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर मानिहारन और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर को नोटिस जारी किया है। इन अस्पतालों में सीएमओ ने टीम के साथ औचक निरीक्षण किया था, निरीक्षण के दौरान मिली खामियों के आधार पर नोटिस जारी किए गए। 0-वर्जन सीएचसी हरोड़ा, सीएचसी रामपुर मानिहारन और सीएचसी फतेहपुर का औचक निरीक्षण किया गया था। कई खामियां इस दौरान देखने को मिली थी, जिनके मद्देनजर तीनों सीएचसी प्रभारियों को नोटिस जारी किए गए है। सरकारी अस्पतालों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, मरीजों को सही ईलाज देना हमारी प्राथमिकता है। -डॉ प्रवीण कुमार, सीएमओ सहारनपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।