Cultural Extravaganza at Bilaspur College UP Scouts Camp Concludes with Student Honors प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किए विद्यार्थी, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsCultural Extravaganza at Bilaspur College UP Scouts Camp Concludes with Student Honors

प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किए विद्यार्थी

Saharanpur News - बिलासपुर के विद्यादीप डिग्री कॉलेज में हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स एसोसिएशन का प्रशिक्षण शिविर समाप्त हुआ। समारोह में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और यूपी पुलिस में चयनित...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 10 April 2025 03:13 AM
share Share
Follow Us on
प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किए विद्यार्थी

देवबंद तहसील क्षेत्र के गांव बिलासपुर स्थित विद्यादीप डिग्री कॉलेज में हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रशिक्षण शिविर के समापन और कॉलेज के विद्यार्थियों का यूपी पुलिस में चयन होने पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी।

खेड़ामुगल क्षेत्र के गांव बिलासपुर में स्थित कॉलेज में आयोजित समापन समारोह में देश के विभिन्न राज्यों की कला संस्कृति एवं भाषाओं के माध्यम से राष्ट्रीय एकीकरण का संदेश दिया गया। इसके साथ ही स्काउट गाइड ने शिविर में टैंट निर्माण, गांठ बंधन, पुल और विभिन्न राज्यों की परंपरागत संस्कृति को प्रदर्शित कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सभी का मनमोह लिया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश पुलिस में चयनित छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर गोचर महाविद्यालय सहारनपुर के प्राचार्य डॉ. चंद्रशेखर ने विद्यार्थियों को मेहनत और लगन के साथ शिक्षा ग्रहण कर ऊचाइंयों पर पहुंचने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान प् डॉ. धर्मवीर सिंह, डॉ. रामलखन, चौधरी गौतम सिंह, चौ. कुलदीप, चौ. पंकज और डॉ. दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।