Devband Islamia Inter College Honors High Achievers in Exams इस्लामिया इंटर कॉलेज में हुआ मेधावियों का सम्मान, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsDevband Islamia Inter College Honors High Achievers in Exams

इस्लामिया इंटर कॉलेज में हुआ मेधावियों का सम्मान

Saharanpur News - देवबंद इस्लामिया इंटर कॉलेज में शुक्रवार को एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरFri, 2 May 2025 11:43 PM
share Share
Follow Us on
इस्लामिया इंटर कॉलेज में हुआ मेधावियों का सम्मान

देवबंद इस्लामिया इंटर कॉलेज में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त कर स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। शुक्रवार को आयोजित समारोह में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य अरशद जमा ने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में जोया ने 81.2 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान, अलीना 80.4 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान और वलिया ने 78.6 अंक हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह हाईस्कूल में मोहम्मद अरहम ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप करने वालो का विशेष सम्मान दिया गया।

कॉलेज के प्रबंधक रिजवानुलहक ने कहा कि इस ऐतिहासिक सफलता पर विद्यालय परिवार बधाई का पात्र है। कहा कि इस वर्ष इंटरमीडिएट का परीक्षाफल 94 प्रतिशत और हाईस्कूल का परीक्षाफल 98 फीसदी रहा। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।