DJ Dispute at Wedding Leads to Violence in Bahera Village डीजी बजाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दो घायल, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsDJ Dispute at Wedding Leads to Violence in Bahera Village

डीजी बजाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दो घायल

Saharanpur News - बड़गांव के गांव बहेड़ा में शादी में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। रविवार को मारपीट में महिला सहित दो लोग घायल हुए। पुलिस ने घायलों को नानौता अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों पक्षों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरMon, 7 April 2025 01:27 AM
share Share
Follow Us on
डीजी बजाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दो घायल

बड़गांव। गांव बहेड़ा में शादी में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। रविवार सुबह मारपीट में महिला सहित दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के नानौता अस्पताल में भर्ती कराया। शनिवार को गांव बहेड़ा निवासी सलीम के पौत्र आसिफ का मंढा था। मंदिर पर डीजे बजाने को लेकर गांव के ही वकील, दिलशाद के साथ कहासुनी हो गई थी। देर रात में ग्रामीणों ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया। आरोप है रविवार को बारात चढ़त के दौरान वकील, दिलशाद, मुनफेद, असलम ने दूल्हे की बहन फातिमा व जीजा आबिद के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट में फातिमा व उसका पति आबिद घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नानौता अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनो पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाकर थाने पर शिकायत की है। पुलिस ने दोनों पक्षों का मुकदमा दर्ज जांचकर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।