जैन समाज के लोगों ने पैदल मार्च निकाला जैन समाज के लोगों ने पैदल मार्च निकाला
Saharanpur News - रामपुर मनिहारान में जैन समाज ने महाराष्ट्र में जैन मंदिर तोड़ने के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए पैदल मार्च किया। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर सरकार से पीड़ित परिवारों को सहायता देने और...

रामपुर मनिहारान महाराष्ट्र राज्य में जैन मंदिर तोड़ने पर सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई करने व मंदिर निर्माण को लेकर जैन समाज के लोग मेन बाजार से पैदल मार्च निकाले हुए तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां उन्होंने राष्ट्रपति से संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
श्री दिगंबर जैन मंदिर प्रबंध समिति के पदाधिकारियों व जैन समाज के लोगों ने समाज के अध्यक्ष मनोज जैन के नेतृत्व में एसडीएम श्वेता पांडे को एक ज्ञापन सौंपा। कहा कि महाराष्ट्र में जैन मंदिर तोड़ने वालो के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार कठोर कार्रवाई करें। साथ ही जल्द से जल्द मंदिर का निर्माण कराया जाए। बड़ौत नगर में धार्मिक आयोजन के दौरान हुई घटना में मृतक व घायलों के पीड़ित परिवारों की सरकार द्वारा अनदेखी की गई है और न ही पीड़ित परिवारों को कोई किसी तरह आर्थिक सहायता दी गई। जैन तीर्थ सम्मेद शिखर पर यात्रा के समय यात्रियों पर असामाजिक तत्वों द्वारा हमले करने वालों पर कारवाई की जाए आदि समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाए। निपुण जैन, संजय जैन, भूपेंद्र जैन, रोहित जैन, विजय जैन, विरेंद्र जैन, पुनीत जैन, अमित जैन, शंशाक जैन, परख जैन, प्रिया जैन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।