Saharanpur Municipal Corporation Revamp Sanitation and Beautification Initiatives Launched नगर निगम परिसर का कराया जाएगा सौंदर्यीकरण, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSaharanpur Municipal Corporation Revamp Sanitation and Beautification Initiatives Launched

नगर निगम परिसर का कराया जाएगा सौंदर्यीकरण

Saharanpur News - सहारनपुर नगर निगम परिसर के कायाकल्प के लिए नगरायुक्त संजय चौहान ने दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सड़कों, दीवारों और विद्युत तारों में सुधार, साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण के साथ ही पार्किंग व्यवस्था में सुधार...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 10 April 2025 12:53 AM
share Share
Follow Us on
नगर निगम परिसर का कराया जाएगा सौंदर्यीकरण

सहारनपुर नगर निगम परिसर के कायाकल्प के लिए बुधवार को नगरायुक्त द्वारा दिशा निर्देश दिए गए। नगर निगम की सड़कों, दीवारों, विद्युत तारों आदि में व्यापाक सुधार के साथ ही साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश दिए। निगम के गुरुद्वारा रोड वाले मेन गेट पर एक गार्ड पोस्ट का निर्माण तथा ऑटोमेटिक बेरियर लगवाने के भी निर्देश दिए ताकि निगम में आने वाले वाहनों की व्यवस्थित रुप से पार्किंग करायी जा सके।

नगरायुक्त संजय चौहान ने सुबह नगर निगम परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने निगम परिसर की सड़कों, पार्किंग की दीवारों के उखडे़ प्लास्टर, को भी दस दिन के भीतर ठीक कराने और रंग रोगन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पार्किंग स्थल को समतल कराने, वृक्षों के चारो ओर सर्किल बनवाकर उसे टायल आदि से सज्जित करने तथा उन पर छह फुट तक टेराकोटा आदि पेंट कराने को कहा। निरीक्षण के दौरान अपर नगरायुक्त राजेश यादव व मृत्युंजय, मुख्य अभियंता निर्माण बीके सिंह, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार, नगर स्वास्थय अधिकारी प्रवीन शाह, अधिशासी अधिकारी वी बी सिंह व आलोक श्रीवास्तव, सहायक नगरायुक्त शिवराज सिंह, मुख्य सफाई निरीक्षक परमानंद आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।