Saharanpur Police Arrests Another Accused in Eid Procession Violence Supporting Palestine फलस्तीन का झंडा लहराने के मामले एक और आरोपी पकड़ा, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSaharanpur Police Arrests Another Accused in Eid Procession Violence Supporting Palestine

फलस्तीन का झंडा लहराने के मामले एक और आरोपी पकड़ा

Saharanpur News - सहारनपुर में ईद के दिन नमाज के बाद युवक जुलूस निकालकर फलस्तीन के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे। पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिससे अब तक 11 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। 40 और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 5 April 2025 01:13 AM
share Share
Follow Us on
फलस्तीन का झंडा लहराने के मामले एक और आरोपी पकड़ा

सहारनपुर ईद के दिन नमाज के बाद ईदगाह से घंटाघर तक जुलूस निकालकर फलस्तीन के समर्थन में नारे लगाने व झंडा लहराने के मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। अब तक 11 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि 40 आरोपियों के नाम प्रकाश में आए हैं, जिनकी गिरफ्तारी को पुलिस टीमे दबिश दे रही हैं।

बता दें कि सोमवार को ईद पर ईदगाह में बड़ी संख्या में युवा नमाज अदा करने पहुंचे थे। नमाज संपन्न होने के बाद भारी संख्या में युवाओं ने ईदगाह से घंटाघर तक जुलूस निकाला था। युवकों का एक समूह फलस्तीन का झंडा लेकर चल रहे थे। साथ ही फलस्तीन के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान अंबाला रोड पर पूरी तरह जाम लग गया। घंटाघर पर पहुंचकर युवाओं का समूह कुछ देर के लिए रूक गया था और जमकर नारेबाजी करने के साथ हंगामा किया था। मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ भीसंज्ञान ले चुके हैं। पुलिस ने आठ नामजद और 68 अज्ञात के खिलाफ नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की थी। बृहस्पतिवार को भी नगर कोतवाली पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं, 40 आरोपियों के नाम प्रकाश में आए हैं। पकड़े गए आरोपी का नाम पुलिस अभी सावर्जनिक नहीं कर रही है। आरोपी से पूछताछ के आधार पुलिस टीमें इस प्रकरण में शामिल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिश दे रही हैं। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि एक और आरोपी पकड़ा गया है। 40 आरोपियों के नाम प्रकाश में आए हैं। इनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।