Students Honored for Excellence in Talent Selection at BR College सपनो और वास्तविकता के बीच शिक्षा है सेतू: डा. अभिलाषा, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsStudents Honored for Excellence in Talent Selection at BR College

सपनो और वास्तविकता के बीच शिक्षा है सेतू: डा. अभिलाषा

Saharanpur News - देवबंद के बीआर कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन एंड टैक्नोलॉजी में प्रतिभा चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में देवांशी ने पहला, सताक्षी ने दूसरा और नेहा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरSat, 19 April 2025 12:29 AM
share Share
Follow Us on
सपनो और वास्तविकता के बीच शिक्षा है सेतू: डा. अभिलाषा

देवबंद। बीआर कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन एंड टैक्नोलॉजी गल्र्स डिग्री कॉलेज में प्रतिभा चयन प्रतियोगिता में विशिष्टि स्थाना प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। कॉलेज परिसर में पांच दिवसीय स्काउट एवं गाइड शिविर के अंतिम दिन आयोजित पंकज एवार्ड सम्मान समारोह में प्रतिभा चयन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा देवांशी, द्वितीय स्थान पर रही सताक्षी और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली नेहा को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सचिव एड.जनार्धन दास त्यागी और प्राचार्य डा. अभिलाषा शर्मा ने कहा कि शिक्षा सपनो और वास्तविकता के बीच सेतू है। गौरव शर्मा, निधि त्यागी, डा. ज्योति रानी, अनिश कुमार, हिंमाशी, प्रिया सिंह, मनु मेहरवाल, काजल, सिमरन, अंजर उस्मानी, दीपक कुमार, बुशरा और तिरथपाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।