प्रदेश में हर साल एक लाख नई सूक्ष्म इकाइयां लगाने का लक्ष्य : डीएम
Saharanpur News - सहारनपुर में कलेक्ट्रेट के नवीन सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना की समीक्षा बैठक हुई। डीएम मनीष बंसल ने बैंक प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि योजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।...

सहारनपुर। कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना की समीक्षा बैठक में डीएम मनीष बंसल ने सभी बैंक प्रतिनिधियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होने निर्देश दिए कि 25 अप्रैल तक अधिक से अधिक ऋण योजनाओं को स्वीकृत कराएं। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष के 2000 के लक्ष्य सहित इस वर्ष का निर्धारित लक्ष्य 2700 है जिसके सापेक्ष कुल 1527 अभी तक आवेदन प्राप्त हुए है। इस वित्तीय वर्ष में 80 परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई है तथा 47 परियोजनाओं को उद्योग स्थापना हेतु ऋण प्रदान किया गया। कम प्रगति पर नाराज डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में ही बैठकर काम करने को कहा जिसके तहत 3 घंटे में 22 परियोजनाओं को ऋण वितरण किया गया। डीएम ने बताया कि यह प्रदेश सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत अधिक से अधिक रोजगार सृजित किये जाने तथा प्रदेश में पूंजी निवेश को आकर्षित करने हेतु प्रतिवर्ष 1 लाख नई सूक्ष्म इकाईयां स्थापित किये जाने के लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उपायुक्त उद्योग वीके कौशल, लीड बैंक मैनेजर प्रवीण जमुआर आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।