मारपीट में चार लोग घायल
Saharanpur News - देवबंद के गांव करंजाली में एक ही परिवार के दो पक्षों में रंजिश के चलते मारपीट हुई। इस घटना में दो महिलाओं सहित चार लोग घायल हो गए और उन्हें उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच...

देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव करंजाली में एक ही परविार के दो पक्षों में रंजिश के चलते हुई मारपीट में दो महिलाओं सहित चार लोग घायल हो गए। घायलो को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया।
गांव करंजाली निवासी सुखबीर ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि परिवार के ही कुछ लोग उससे रंजिश रखते हैं। मंगलवार की दूसरें पक्ष ने जानबूझकर कुत्ते के मल को उसकी रसोई के हिस्से में डाल दिया। आरोप है कि जब शिकायत करते हुए इसको हटाने के लिए कहा तो उक्त लोग अभद्रता करने लगे। इतना ही नहीं विरोध करने पर उन्होंने मारपीट शुरु कर दी। सुखबीर के मुताबिक बीच बचाव को आई पत्नी लीलावती, पुत्र भोजराम और पुत्रवधू सहित उसको भी उक्त लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर घायल कर दिया। शोर मचाने पर गांव के लोगों ने आकर बीच बचाव कराया। पुलिस के मुताबिक घायलों का मेडिकल परीक्षा कराया गया है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।