Sambhal DM entered field wearing pant shirt took sickle and started cutting wheat crowd farmers gathered to watch पैंट-शर्ट पहनकर खेत में घुसे संभल डीएम, दरांती लेकर काटने लगे गेहूं की फसल, देखें VIDEO, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Sambhal DM entered field wearing pant shirt took sickle and started cutting wheat crowd farmers gathered to watch

पैंट-शर्ट पहनकर खेत में घुसे संभल डीएम, दरांती लेकर काटने लगे गेहूं की फसल, देखें VIDEO

  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति शर्ट-पैंट पहनकर खेत में घुस गया और दरांती लेकर गेहूं काटने लगा। इसकी जानकारी जब किसानों को लगी तो देखने वालों की भीड़ लग गई।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, संभलFri, 11 April 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on
पैंट-शर्ट पहनकर खेत में घुसे संभल डीएम, दरांती लेकर काटने लगे गेहूं की फसल, देखें VIDEO

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति शर्ट-पैंट पहनकर खेत में घुस गया और दरांती लेकर गेहूं काटने लगा। इसकी जानकारी जब किसानों को लगी तो देखने वालों की भीड़ लग गई। दरअसल शर्ट-पैंट पहनकर गेहूं काटने वाला व्यक्ति और कोई नहीं बल्कि संभल डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया हैं। संभल डीएम तीन दिन पहले निरीक्षण को निकले थे। इस दौरान डीएम ने विकासखंड बहजोई के गांव खजरा-खाकम में गेहूं की फसल की क्रॉप कटिंग की। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

बुधवार को गांव खजरा-खाकम पहुंचे डीएम ने किसान रामपाल पुत्र सरदार सिंह के खेत गाटा संख्या 449 में क्रॉप कटिंग कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने अपने हाथ से गेंहू की फसल भी काटी। 10x10 त्रिकोण मीटर के क्षेत्र की फसल को निकलवाकर उसके अनाज को क्रॉप कटिंग के अनुसार माप कराई गई। इस दौरान 43.3 स्क्वायर मीटर में 23.300 किलोग्राम गेंहू निकला। डीएम ने कहा कि विभिन्न फसलों में क्रॉप कटिंग का प्रयोग राजस्व विभाग और कृषि सांख्यिकी विभाग की ओर से संयुक्त रूप से किया जाता है।

इससे प्राप्त उत्पादन के आंकड़ों का प्रयोग उत्पादन का अनुमान लगाने, उत्पादकता की गणना करने एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा दावों का भुगतान के लिए भी होता है। आंकड़ों के आधार पर किसानों के लिये नीतियों और योजनाएं तैयार करने में मदद मिलती है। डीएम ने कहा कि सभी किसानों को फसल बीमा जरूर कराना चाहिए। इस दौरान डीआईओ बृजेश कुमार, तहसीलदार चन्दौसी धीरेंद्र सिंह समेत लेखपाल आकाश वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।

स्कूल में परखी शिक्षा व्यवस्था

गेहूं काटने के बाद डीएम ने एक स्कूल का निरीक्षण किया। डीएम डॉ राजेंद्र पेंसिया ने स्कूल की शिक्षा व्यवस्था को भी परखा। इस दौरान डीएम ने प्रशासनिक जिम्मेदारी निभाते हुए किसानों और छात्रों के बीच सीधा संवाद करके उनका मनोबल भी बढ़ाया। निरीक्षण के दौरान डीएम बहजोई ब्लॉक क्षेत्र के दो स्कूलों में बाउंड्रीवाल सही कराने के निर्देश दिए।