Akhilesh Yadav Faces Legal Action for Unauthorized Bike Rally Demanding Ahir Regiment बिना अनुमति बाइक रैली निकालने में विधायक पुत्र समेत 30 पर केस, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsAkhilesh Yadav Faces Legal Action for Unauthorized Bike Rally Demanding Ahir Regiment

बिना अनुमति बाइक रैली निकालने में विधायक पुत्र समेत 30 पर केस

Sambhal News - धनारी थाना क्षेत्र में बिना अनुमति अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर गुन्नौर विधायक रामखिलाड़ी यादव के पुत्र अखिलेश यादव पर मामला दर्ज किया गया है। 10 अप्रैल को गढ़ा गांव में आयोजित बाइक रैली में शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 14 April 2025 02:08 AM
share Share
Follow Us on
बिना अनुमति बाइक रैली निकालने में विधायक पुत्र समेत 30 पर केस

संभल/भकरौली। धनारी थाना क्षेत्र में बिना अनुमति अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर बाइक रैली निकालना गुन्नौर विधायक रामखिलाड़ी यादव के पुत्र अखिलेश यादव को भारी पड़ गया। पुलिस ने इस मामले में अखिलेश यादव समेत 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह रैली 10 अप्रैल को गांव गढ़ा में आयोजित की गई थी। जिसमें बड़ी संख्या में लोग बाइक पर सवार होकर शामिल हुए थे। गुन्नौर इलाके में बीते कई दिनों से युवाओं द्वारा अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर रैली निकाली जा रही है। इसके आलावा युवा गांवों में अहीर रेजिमेंट हक है हमारा के बोर्ड लगा रहे हैं। बीते 10 अप्रैल को रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव सिघौली कल्लू में बाइक रैली निकालकर अहीर रेजिटमेंट की मांग की थी। जिसपर रजपुरा थाने में पुलिस ने गुन्नौर विधायक रामखिलाड़ी यादव के पुत्र समेत 46 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। उसके बाद में धनारी थाना क्षेत्र के गांव गढ़ा में बीते 4 अप्रैल शुक्रवार को गुन्नौर विधायक पुत्र ने ग्रामीणों के साथ अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर बाइक रैली निकालक अहीर रेजिमेंट हक है हमारा, जय यादव जय माधव बोर्ड का बोर्ड लगाया था। इस मामले में कास्टेबल प्रशांत कुमार की तहरीर पर गुन्नौर विधायक पुत्र अखिलेश यादव और 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। विधायक पुत्र अखिलेश यादव ने कहा कि जो हमें जहां बुलाएगा, हम वहां जाएंगे। अहीर रेजिमेंट हमारा हक है, हमारे वीर अहीरों ने देश के लिए बलिदान दिया है और हमें गर्व है अपने इतिहास पर। उनका उद्देश्य किसी प्रकार की अशांति फैलाना नहीं बल्कि अहीर समाज की मांग को मजबूती से उठाना है।

हम क्षेत्र की सेवा के लिए हैं जो हमें बुलाएगा वहां हम जाएंगे। क्षेत्र की जनता की सेवा में हमेशा रहे हैं और रहेंगे। यह अहीर रेजिमेंट हमारे गुन्नौर में नहीं है पूरे देश में अहीर रेजिमेंट की मांग हो रही है। दलगत राजनीति से ऊपर उठकर क्षेत्रीय नेता भी लगातार समर्थन कर रहे हैं और रैली निकाल रहे हैं। ऐसे में बेटे पर मुकदमा लिखना, राजनीतिक दबाव बनाने जैसा है। हम लगातार रेजिमेंट की मांग करते रहेंगे।

-रामखिलाड़ी सिंह यादव, विधायक गुन्नौर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।