Farmers Protest in Punjab Burning Effigies of CM Bhagwant Mann Demanding MSP Law Implementation गिरफ्तार किसान नेताओं की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsFarmers Protest in Punjab Burning Effigies of CM Bhagwant Mann Demanding MSP Law Implementation

गिरफ्तार किसान नेताओं की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन

Sambhal News - संभल में भाकियू असली ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का पुतला फूंककर गिरफ्तार किसान नेताओं की रिहाई और एमएसपी गारंटी कानून लागू करने की मांग की। आंदोलन के दौरान पुलिस ने कई किसान नेताओं को गिरफ्तार...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 24 March 2025 07:13 PM
share Share
Follow Us on
गिरफ्तार किसान नेताओं की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन

संभल। संयुक्त किसान मोर्चा अराजनैतिक के आह्वान पर सोमवार को भाकियू असली ने गांव-गांव पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का पुतला फूंका। पंजाब में आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किए गए किसान नेताओं की रिहाई व शीघ्र ही एमएसपी गारंटी कानून लागू कराने की मांग उठाई। खनौरी व शंभू बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में एमएसपी समेत अन्य मांगों को लेकर आंदोलन चल रहा था। आंदोलनकारी किसान नेताओं को वार्ता के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार किए गए किसान नेताओं की रिहाई की मांग को भाकियू असली ने सोमवार को गांव-गांव पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का पुतला फूंका गया। गिरफ्तार किसान नेताओं की रिहाई और एमएसपी गारंटी कानून लागू करने की मांग की गई। जल्द रिहाई न करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई।

गांव भदरौला में पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी चौधरी संजीव गांधी, मुबारकपुर में युवा प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ चौधरी, अझरा में जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह यादव, बड़ा ताजुद्दीन में दिनेश सिरोही, हिसामपुर में दिलशाद, भागनगर मे मोरध्वज यादव, धनारी में ऋषिपाल यादव, हयातनगर में अनीस, मूसापुर में सुलेमान, अलिया में निकसम चौधरी, सिकन्दरपुर खागी में मोहन यादव, हसनपुर में वसीम, कुढ़ में मलखान सिंह, नारंगपुर में गंगाफल यादव, सुजातपुर में दीपक शर्मा, शरीफपुर में नवीत चौधरी ने पुतला दहन किया। तय किया गया कि मंगलवार को दोपहर 12 बजे धनारी से गुन्नौर तक बाइक यात्रा निकालकर प्रदर्शन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।