Farmers Union Discusses Police Harassment in Bahjoi Plans Protest कोतवाल के आश्वासन पर भाकियू ने धरना स्थगित किया, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsFarmers Union Discusses Police Harassment in Bahjoi Plans Protest

कोतवाल के आश्वासन पर भाकियू ने धरना स्थगित किया

Sambhal News - भारतीय किसान यूनियन के अराजनैतिक पदाधिकारियों ने प्रभारी निरीक्षक हरीश कुमार से मुलाकात की। बहजोई पुलिस की उत्पीड़नात्मक कार्यप्रणाली पर चर्चा हुई। संजीव गांधी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने जमीनों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलMon, 28 April 2025 12:43 AM
share Share
Follow Us on
कोतवाल के आश्वासन पर भाकियू ने धरना स्थगित किया

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक असली के पदाधिकारियों ने रविवार को नवागत प्रभारी निरीक्षक हरीश कुमार से मुलाकात की। इस दौरान बहजोई पुलिस की उत्पीड़नात्मक कार्यप्रणाली को लेकर चर्चा की गई। पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी संजीव गांधी ने कहा कि बहजोई पुलिस ने सांठगांठ कर जमीनों पर जबरन कब्जा कराया है। पीड़ितों की कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। उल्टे पीड़ितों को ही परेशान किया जा रहा है। इसको लेकर 30 अप्रैल को कोतवाली में धरना प्रदर्शन किया जाना है। इस पर प्रभारी निरीक्षक हरीश कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं है। यदि ऐसा है तो, आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोतवाल के आश्वासन पर किसानों ने धरना प्रदर्शन स्थगित करने का ऐलान किया। इस दौरान प्रदेश सचिव आशिक रजा, प्रदेश प्रवक्ता जयवीर सिंह यादव, मण्डल सचिव बाबूराम प्रजापति, मण्डल उपाध्यक्ष वीरेश यादव समेत जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह यादव, ओमप्रकाश राणा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।