Grand Shri Shyam Kirtan and Annual Festival Celebrated with Devotion in Sambhal श्रीश्याम बाबा के भजनों पर झूमे श्रद्धालु, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsGrand Shri Shyam Kirtan and Annual Festival Celebrated with Devotion in Sambhal

श्रीश्याम बाबा के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

Sambhal News - संभल में श्री श्याम सेवा समिति कल्कि द्वारा श्री श्याम संकीर्तन और वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें कलाकारों ने भजनों के माध्यम से भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। बाबा की आरती के बाद प्रसाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 13 April 2025 09:04 PM
share Share
Follow Us on
श्रीश्याम बाबा के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

संभल। श्री श्याम सेवा समिति कल्कि के तत्वावधान में रविवार को श्री श्याम संकीर्तन व वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें बाहर से आये कलाकारों ने बाबा की भजन सुनाकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। देर रात तक बाबा के भक्त झूमते रहे। देररात आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। श्री श्याम सेवा समिति कल्कि के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा का 21 वां श्री श्याम संकीर्तन व वार्षिकोत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कीर्तन का शुभारंभ समिति के अध्यक्ष अजुन गर्ग व विशेष गुप्ता ने बाबा की ज्योत प्रज्ज्वलित कर किया। कीर्तन में बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार, अलौककि दर्शन, दिव्य ज्योति एवं 56 भोग के दर्शन विशेष आकर्षण रहे। श्याम बाबा का समिति द्वारा बंगलौर के फूलों से भव्य श्रृंगार किया गया। भनज संध्याा में फरीदाबाद से पधारे भजन प्रवाहक अंकित शर्मा एवं संभल सम्राट अग्रवाल बंधुओं ने बाबा श्याम के मधुर भजनों से अमृत वर्षा की। अंकित शर्मा ने भजन करो मस्त जवानी में बुढापा किसने देखा के अलावा अन्य भजन सुनकरा पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया। बाबा श्याम के भजन सुनकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। देर रात आरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान प्रशांत रुहेला, विजय चंद्रा, निखिल गुप्ता, विनीत रुहेला, अंकित भटनागर, कमल गुप्ता, हर्ष गुप्ता, आचार्य शोभित शास्त्री, हिमांशु गुप्ता, राजीव अग्रवाल, वंदित गर्ग, अविरल गर्ग, कुलदीप गुप्ता, नवनीत कुमार, सागर चंद्रा, प्रतीक सक्सेना, ललित ठाकुर, राहुल चंद्रा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।