दिल्ली से बदायूं लौट रहे अधेड़ की बस में हार्ट अटैक से मौत
Sambhal News - ग्रेटर नोएडा डिपो की एक रोडवेज बस में दिल्ली से बदायूं जा रहे एक अधेड़ की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। कंडक्टर ने बस को गुन्नौर थाने पर रोका और मृतक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत...

ग्रेटर नोएडा डिपो की रोडवेज बस से दिल्ली से बदायूं जा रहे एक-एक अधेड़ की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। परिचालक ने गुन्नौर नेहरू चौक पर बस को रोककर बस में बैठी सवारियों को उतार रहा था। इसी बीच अचानक सीट पर बैठे अधेड़ की तरफ कंडक्टर की नजर गई और उसने उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन अधेड़ नहीं उठा। परिचालक बस को गुन्नौर थाने पर रुकवा दिया। पुलिस ने अधेड़ को सीएचसी गुन्नौर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने अधेड़ को मृत घोषित कर दिया। अधेड़ के सामान से मिले कागज से उसकी पहचान सुखपाल (45) निवासी गांव गोरा वरेमा, थाना उमासा, जिला बदायूं के रूप में हुई। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
घटना शुक्रवार को गुन्नौर के नेहरू चौक के पास हुई, जब बस को सवारियां उतारने के लिए रोका गया था। कंडक्टर नदीम ने बताया कि बस में कुल 26 यात्री सवार थे, जिनमें से आठ सवारी नेहरू चौक पर उतर गईं। इसी दौरान अधेड़ की ओर नजर गई तो वह बेहोशी की हालत में सीट पर झुके हुए थे। कंडक्टर ने उन्हें उठाने की कोशिश की, लेकिन जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो बस को तत्काल गुन्नौर कोतवाली ले जाया गया। पुलिस मौके पर पहुंची और अधेड़ को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान उसके बैग में मिले पहचान पत्र और आईडी कार्ड के जरिए की गई। पुलिस ने परिजनों को फोन के माध्यम से सूचना दे दी है। थाना प्रभारी अखिलेश प्रधान ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। मृतक दिल्ली से अपने गांव लौट रहा था कि इसी दौरान घटना हो गई। कंडक्टर ने अन्य यात्रियों को दूसरी बसों में सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।