Increase in Aadhaar Card Centers Needed to Alleviate Public Issues in District आधार संशोधन व बनवाने में छूट रहा लोगों का पसीना, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsIncrease in Aadhaar Card Centers Needed to Alleviate Public Issues in District

आधार संशोधन व बनवाने में छूट रहा लोगों का पसीना

Sambhal News - जिले में आधार कार्ड बनाने और संशोधन के लिए केंद्रों की संख्या कम है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई स्थानों पर लंबी लाइनों और मशीनों के खराब होने की समस्या है। प्रशासन ने आधार...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 4 April 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
आधार संशोधन व बनवाने में छूट रहा लोगों का पसीना

आधार कार्ड बनवानें या संशोधन को लेकर जिले में आधार अपडेट केंद्रों की संख्या लोगों की संख्या के आगे कम है। ऐसे में कुछ चुनिंदा जगहों पर आधार बनाने व अपडेट होने की जानकारी होने पर लोग दूर-दराज जाते हैं। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कहीं लाइनें लगती हैं तो, कहीं मशीन खराब है तो कहीं पर ऑपरेटर नहीं हैं। फिंगर अपडेट कराने को लोग सुबह से ही डाकघर में जाकर लाइनों में लग जाते हैं। स्कूलों में बच्चों के एडमिशन, अपार आईडी, केवाईसी जैसे कामों के लिए आधार अनिवार्य है। जिले में नया आधार कार्ड बनवाए जाने के लिए 13 डाकघरों में मशीनें दी गई हैं। इसके अलावा 5 बैंकों में 0-17 वर्ष तक की आयु के लोगों का आधार कार्ड बनाए जाने के लिए मशीनों की व्यवस्था है। इसके अलावा 0-5 वर्ष तक के बच्चों के आधार कार्ड बनाने व संशोधन को लेकर डाकिया को टैबलेट दिए गए हैं। जो गांव-गांव जाकर बच्चों के आधार कार्ड बना सकते हैं। इसके अलावा बेसिक शिक्षा विभाग से जिले की आठों बीआरसी पर दो-दो मशीनें हैं जो बच्चों के दाखिले में आ रही त्रुटियां का संशोधन व नया आधार कार्ड बना सके, लेकिन आठ बीआरसी में से एक असमोली पर ही आधार मशीन संचालित है। इससे जिले भर के ग्रामीण अंचलों से बच्चों के अभिभावकों को असमोली की दौड़ लगानी पड़ती है। वहीं डाकघरों में लोगों को एक से दो माह बाद का टोकिन दिया जा रहा है। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि जिले में आधार कार्ड सेंटरों की संख्या बढ़ाई जाए। जिससे लोगों को अपने बच्चों के दाखिले समेत राशन कार्ड की केवाईसी समेत संशोधन को इधर-उधर भटकना न पड़े।

जिले की आठों बीआरसी पर मशीनें तो हैं, लेकिन ऑपरेटर नहीं है। यूआईडीएआई की परीक्षा देने के बाद ही मशीन को ऑपरेट किया जा सकता है। प्रयास है कि जल्द ही जिले की सभी बीआरसी पर एक-एक मशीन का संचालन शुरू कराया जाए। इसके लिए प्रक्रिया गतिमान है।

- अलका शर्मा, बीएसए, संभल।

जिले में न्याय पंचायत व ब्लॉक स्तर पर आधार कार्ड सेंटरों की संख्या बढ़ाए जाने के लिए शासन को प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया है। जल्द ही लोगों को आधार कार्ड से जुड़ी समस्या से निजात मिल सकेगी।

- प्रदीप वर्मा, एडीएम संभल।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।