Deoria Students Excel in UP Board High School and Intermediate Exam Results हाईस्कूल में प्रीति कुशवाहा और इंटर में श्वेता प्रसाद बनीं देवरिया की टॉपर, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDeoria Students Excel in UP Board High School and Intermediate Exam Results

हाईस्कूल में प्रीति कुशवाहा और इंटर में श्वेता प्रसाद बनीं देवरिया की टॉपर

Deoria News - उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम शुक्रवार को घोषित हुए। देवरिया में हाईस्कूल की टॉपर प्रीति कुशवाहा (96.67%) और इंटरमीडिएट की टॉपर श्वेता प्रसाद (90.40%)...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 25 April 2025 03:09 PM
share Share
Follow Us on
हाईस्कूल में प्रीति कुशवाहा और इंटर में श्वेता प्रसाद बनीं देवरिया की टॉपर

देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को जारी हो गया। देवरिया की टॉप टेन सूची में छात्राओं का दबदबा है। हाईस्कूल में श्री अनन्त इंटर कालेज सतरांव की छात्रा प्रीति कुशवाहा ने 96.67% अंक प्राप्त कर देवरिया में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं इंटरमीडिट परीक्षा में आरडीबी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मठिया महावल महुआपाटन बाजार की छात्रा श्वेता प्रसाद 90.40% अंक प्राप्त कर टापर बनी हैं। हाईस्कूल परीक्षा में जिले के टॉप टेन सूची में 15 छात्र छात्राओं ने स्थान बनाया है। इसमें 11 छात्राएं हैं। महज चार छात्र टॉप टेन सूची में शामिल हैं। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा की टॉप टेन सूची में कुल 16 छात्र छात्राओं ने स्थान बनाया है। इसमें से 10 छात्राएं हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।