दिल्ली में विशाल रैली के लिए बनाई रणनीति
Sambhal News - अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने एनपीएस और यूपीएस के खिलाफ एक मई को दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन की योजना बनाई है। जिलाध्यक्ष प्रहृलाद यादव ने कहा कि संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक पुरानी पेंशन बहाल...

अटेवा पेंशन बचाओ मंच के बैनर तले एनपीएस व यूपीएस के विरोध में एक मई को दिल्ली के जंतर-मंतर पर होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की रणनीति तैयार की गई। पुरानी पेंशन बहाली तक संघर्ष जारी रखने का फैसला लिया गया। गुरुवार को बबराला रोड स्थित होटल में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रहृलाद यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली तक संघर्ष जारी रहेगा। पुरानी पेंशन कर्मचारियों का हक है। इसलिए पेंशन विहीन शिक्षक व कर्मचारी एक मई को दिल्ली में प्रदर्शन कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग करेंगे। जिला महामंत्री नईमुद्दीन अली ने कहा कि धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए ब्लॉक अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस बीच अटेवा मंच के सहयोगी कर्मचारी व शिक्षकों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान चौहान सिंह, मनजीत मोहन, डॉ. धर्मवीर सिंह, उमेश चंद्र यादव, डॉ. विजयवीर, सुरेश सिंह, बेबी तबस्सुम, मलखान सिंह, सुरेश चंद्र, राहुल सिंह, केसर अब्बास, मुजम्मिल हुसैन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।