Police Register Case After Bus Accident Leaves 60 Injured in Nakhasa सिंहपुरसानी बस हादसे में रोडवेज के परिचालक की तहरीर पर मुकदमा, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsPolice Register Case After Bus Accident Leaves 60 Injured in Nakhasa

सिंहपुरसानी बस हादसे में रोडवेज के परिचालक की तहरीर पर मुकदमा

Sambhal News - नखासा थाना क्षेत्र में रविवार को हुए बस हादसे में 60 लोग घायल हुए और एक युवक की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब एक डबल डेक्कर प्राइवेट बस ने रोडवेज बस को टक्कर मारी। अब रोडवेज बस के परिचालक ने थाने में...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 17 April 2025 04:09 AM
share Share
Follow Us on
सिंहपुरसानी बस हादसे में रोडवेज के परिचालक की तहरीर पर मुकदमा

नखासा थाना क्षेत्र में बीते रविवार को हुए बस हादसे के मामले में आखिरकार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सिंहपुरसानी गांव के पास संभल-हसनपुर मार्ग पर हुई इस टक्कर में 60 लोग घायल हुए थे, जबकि बहजोई निवासी एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। अब हादसे के चार दिन बाद रोडवेज बस के परिचालक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। हापुड़ डिपो की रोडवेज बस, जो कौशांबी से चंदौसी जा रही थी, उसे बदायूं से दिल्ली जा रही एक डबल डेक्कर प्राइवेट बस (UP-15 एफटी 2605) ने टक्कर मार दी थी। हादसा उस वक्त हुआ जब प्राइवेट बस के चालक ने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक करने की कोशिश की। परिचालक अनुभव शर्मा के अनुसार, रोडवेज बस के चालक ने बस को कच्चे रास्ते में उतारकर टक्कर से बचाने की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद प्राइवेट बस गलत दिशा में आकर भिड़ गई। इस दुर्घटना में 60 लोग घायल हो गए थे। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वहीं बहजोई निवासी निशांत शर्मा की मुरादाबाद के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। बुधवार को रोडवेज बस के परिचालक अनुभव शर्मा ने नखासा थाने में शिकायत दर्ज कराई। साथ ही कहा कि ईटीएमआई मशीन और यात्रियों से मिली किराए की धनराशि भी गायब हो गई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्राइवेट बस के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोषी चालक की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।