सिंहपुरसानी बस हादसे में रोडवेज के परिचालक की तहरीर पर मुकदमा
Sambhal News - नखासा थाना क्षेत्र में रविवार को हुए बस हादसे में 60 लोग घायल हुए और एक युवक की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब एक डबल डेक्कर प्राइवेट बस ने रोडवेज बस को टक्कर मारी। अब रोडवेज बस के परिचालक ने थाने में...

नखासा थाना क्षेत्र में बीते रविवार को हुए बस हादसे के मामले में आखिरकार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सिंहपुरसानी गांव के पास संभल-हसनपुर मार्ग पर हुई इस टक्कर में 60 लोग घायल हुए थे, जबकि बहजोई निवासी एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। अब हादसे के चार दिन बाद रोडवेज बस के परिचालक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। हापुड़ डिपो की रोडवेज बस, जो कौशांबी से चंदौसी जा रही थी, उसे बदायूं से दिल्ली जा रही एक डबल डेक्कर प्राइवेट बस (UP-15 एफटी 2605) ने टक्कर मार दी थी। हादसा उस वक्त हुआ जब प्राइवेट बस के चालक ने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक करने की कोशिश की। परिचालक अनुभव शर्मा के अनुसार, रोडवेज बस के चालक ने बस को कच्चे रास्ते में उतारकर टक्कर से बचाने की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद प्राइवेट बस गलत दिशा में आकर भिड़ गई। इस दुर्घटना में 60 लोग घायल हो गए थे। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वहीं बहजोई निवासी निशांत शर्मा की मुरादाबाद के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। बुधवार को रोडवेज बस के परिचालक अनुभव शर्मा ने नखासा थाने में शिकायत दर्ज कराई। साथ ही कहा कि ईटीएमआई मशीन और यात्रियों से मिली किराए की धनराशि भी गायब हो गई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्राइवेट बस के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोषी चालक की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।