निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ व्यापारियों का प्रदर्शन
Sambhal News - चन्दौसी में अभिभावकों के आर्थिक उत्पीड़न के खिलाफ प्रदर्शन हुआ। युवा उधोग व्यापार ने आरोप लगाया कि निजी स्कूल एनसीईआरटी की किताबें नहीं लगाकर महंगी किताबें बेच रहे हैं। अभिभावकों को किताबों की कमीशन...

चन्दौसी। शहर के अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में मनमानी कर अभिभावकों का आर्थिक उत्पीड़न किया जा रहा है। सोमवार को अखिल भारतीय युवा उधोग व्यापार इसके खिलाफ बड़ा बाजार स्थित सुपर मार्केट में प्रदर्शन किया गया। नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू ने कहा कि जब जिलाधिकारी ने सभी निजी स्कूलों को एनसीईआरटी की पुस्तकें लगाने के निर्देश दे दिए हैं तो उसका पालन क्यूं नहीं किया जा रहा है। अधिकांश निजी स्कूलों ने अपने कोर्स में निजी प्रकाशन की पुस्तकें लगा दी। किताब एनसीईआरटी की 10 रूपये की आती है। वही किताब प्राइवेट पब्लिकेशन की 100 रुपये से भी अधिक की आती है। अभिभावकों को किताब विक्रेताओं द्वारा कमीशन खोरी के माध्यम से लूटा जा रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से अपील की कि जो बच्चे नया कोर्स ले चुके है उनका पैसा स्कूल वालों से वापस कराया जाए। नगर महामंत्री शुभम अग्रवाल ने कहा कि यह शिक्षा का व्यावसायीकरण है। स्कूलों में मोटी फीस लेकर आर्थिक उत्पीड़न किया जा रहा है। इस दौरान नगर महामंत्री शुभम अग्रवाल, राजू चड्डा, मेहताब, शाहआलम मंसूरी, नितिन रस्तोगी, वाशु, मोहित सिंह, विशाल, दिनेश गुप्ता आदि व्यापारी एवं अभिभावक गण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।