गल्ला व्यापारी की दुकान पर मंडी समिति का छापा, 24 कुंतल गेहूं मिलने पर जुर्माना
Sambhal News - बुधवार को कैला देवी थाना क्षेत्र के सौंधन गांव में मंडी समिति की सचिव ने एक गल्ला व्यापारी की दुकान पर छापा मारा। व्यापारी के पास मंडी पंजीकरण के बिना व्यापार संचालन और अनियमित भंडारण के चलते 24 कुंतल...

कैला देवी थाना क्षेत्र के सौंधन गांव में बुधवार को मंडी समिति की सचिव द्वारा एक गल्ला व्यापारी की दुकान पर छापा मारा गया। यह कार्रवाई बगैर मंडी पंजीकरण के व्यापार संचालन और अनियमित भंडारण के आरोप में की गई। गांव निवासी नीरेश यादव की दुकान इंडियन पेट्रोल पंप के सामने स्थित है, जहाँ मंडी समिति की टीम को छापे के दौरान 24 कुंतल गेहूं कट्टों में भरा हुआ मिला। जांच के दौरान व्यापारी द्वारा आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। मंडी समिति की सचिव ने मौके पर कार्रवाई करते हुए नियमों के उल्लंघन पर व्यापारी पर जुर्माना लगाया और आगे की रिपोर्ट मंडल स्तर पर भेजने की बात कही है। इस कार्रवाई से अन्य अनियमित गल्ला व्यापारियों में हड़कंप मच गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।