खाद्यान्न आपूर्ति, मॉडल शॉप निर्माण एवं रिक्त दुकानों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश
Sambhal News - कलक्ट्रेट सभागार बहजोई में डीएम डॉ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा, रिक्त दुकानों और मंडी संबंधी मामलों की समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने अधिकारियों को खाद्यान्न आपूर्ति और मॉडल शॉप्स के...

कलक्ट्रेट सभागार बहजोई में बुधवार को जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में खाद सुरक्षा, रिक्त दुकानें, खाद्य विपणन एवं मंडी संबंधी मामलों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए खाद्यान्न आपूर्ति, रिक्त दुकानों के निस्तारण और मॉडल शॉप निर्माण कार्यों की प्रगति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने खाद्यान्न की समय पर आपूर्ति से संबंधित जानकारी जिलाधिकारी को विस्तारपूर्वक दी। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिन दुकानों पर समय से खाद्यान्न नहीं पहुंच रहा है, उनकी सूची दो दिन के भीतर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए। रिक्त लंबित दुकानों पर विकासखंडवार चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने ब्लॉक स्तर पर समन्वय स्थापित कर शीघ्र प्रस्तावों का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि जिन मॉडल शॉप्स का निर्माण अभी नहीं हुआ है, उनका शीघ्र निर्माण प्रारंभ कराया जाए, और जिन दुकानों का निर्माण पूर्ण हो चुका है उन्हें तत्काल हैंडओवर कर सक्रिय किया जाए। अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा ने निर्देश दिया कि जिन ग्राम पंचायतों में भूमि का आवंटन नहीं हुआ है, उनकी सूची तत्काल दी जाए, ताकि आवंटन की प्रक्रिया पूरी की जा सके। मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने निर्माणाधीन दुकानों की गुणवत्ता की जांच करते हुए कार्य को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर आनंद कटारिया, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पंकज बिश्नोई, जिला पूर्ति अधिकारी शिवि गर्ग, समस्त पूर्ति निरीक्षक, खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।