Social Media Friendship Leads to Family Dispute Woman Abandons Children and Runs Away इंस्टाग्राम दोस्ती और व्हाट्सएप कॉल बना पति-पत्नी के बीच विवाद का कारण, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsSocial Media Friendship Leads to Family Dispute Woman Abandons Children and Runs Away

इंस्टाग्राम दोस्ती और व्हाट्सएप कॉल बना पति-पत्नी के बीच विवाद का कारण

Sambhal News - एक महिला ने इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती करने के बाद अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर भागने का फैसला किया। पति को इस रिश्ते की जानकारी मिली, जिसके बाद विवाद बढ़ गया। महिला को रेलवे स्टेशन से पकड़ा...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 19 April 2025 04:23 AM
share Share
Follow Us on
इंस्टाग्राम दोस्ती और व्हाट्सएप कॉल बना पति-पत्नी के बीच विवाद का कारण

इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती करने के बाद पति-पत्नी के बीच विवाद गहरा गया, जिसके चलते महिला तीन दिन पहले अपने दो बच्चों को छोड़कर घर से भाग गई। शुक्रवार को महिला को रेलवे स्टेशन से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। यह मामला सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव और उसके परिणामस्वरूप होने वाले पारिवारिक विवाद का एक उदाहरण बनकर सामने आया है। चन्दौसी के एक मोहल्ले में रहने वाली महिला की दो माह पहले इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान के एक युवक से दोस्ती हो गई थी। दोनों के बीच चैटिंग के दौरान प्यार की बातें होने लगीं, और फिर व्हाट्सएप कॉल्स पर भी बातचीत होने लगी। महिला के पति को जब इस रिश्ते के बारे में जानकारी मिली, तो घर में विवाद बढ़ने लगा। विवाद बढ़ने पर महिला तीन दिन पहले अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर कहीं चली गई। इसके बाद उसके परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। शुक्रवार को परिजनों को जानकारी मिली कि महिला रेलवे स्टेशन पर मौजूद है। जब वे स्टेशन पहुंचे, तो महिला ट्रेन से कहीं जाने की तैयारी में थी, लेकिन वह यह नहीं बता पा रही थी कि वह कहां जा रही थी या किसके पास जा रही थी। महिला ने घर से भागने के बाद पाँच हजार रुपये में अपना मंगलसूत्र भी बेच दिया। कोतवाली में पुलिस और परिजनों ने महिला को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह घर लौटने के लिए तैयार नहीं थी। परिजनों ने निराश होकर वापसी की और महिला की स्थिति पर चिंता जताई। प्रभारी निरीक्षक मोहित चौधरी ने बताया कि महिला जिस युवक से बात कर रही थी, वह इंटरनेट का नंबर था, और यह संभावना जताई जा रही है कि यह नंबर साइबर ठगों का हो सकता है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।