गैर मान्यता प्राप्त पांच स्कूल बंद, उल्लंघन पर एक लाख जुर्माने की चेतावनी
Sambhal News - जुनावई ब्लॉक में खंड शिक्षा अधिकारी अंशुल कुमार ने अवैध शिक्षण संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद कर दिया। यह कदम शिक्षा के स्तर को सुधारने और नियमों का पालन...

जुनावई ब्लॉक क्षेत्र में चल रहे अवैध शिक्षण संस्थानों के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए खंड शिक्षा अधिकारी अंशुल कुमार ने गुरुवार को छापामार कार्रवाई कर गैर मान्यता प्राप्त पांच स्कूलों को तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया। डीएम के निर्देश पर बीईओ अंशुल ने गुरुवार को हरगोविंदपुर, पतरिया, करेला की मढ़इयां और सैमला भूड़ गांव में छापेमारी की। पतरिया गांव में सरस्वती ज्ञान मंदिर सहित दो स्कूल, जबकि अन्य तीन गांवों में एक-एक गैर मान्यता प्राप्त स्कूल को बंद किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी अंशुल कुमार ने बताया कि क्षेत्र में शिक्षा के स्तर और नियमों के पालन को लेकर यह कदम उठाया गया है।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि बंद किए गए स्कूलों को दोबारा खोला गया, तो प्रबंधकों पर एक लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा और उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई भी की जाएगी। साथ ही, उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि बंद हुए स्कूलों के विद्यार्थियों को नजदीकी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में पंजीकृत कराया जाए, जिससे उनकी शिक्षा में किसी प्रकार का व्यवधान न आए। खंड शिक्षा अधिकारी की इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र के शिक्षा तंत्र में हलचल मच गई है, वहीं स्थानीय लोगों ने इसे सराहनीय कदम बताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।