Two-Year-Old Girl Dies After Injection by Quack Doctor in Babraala झोलाछाप के इंजेक्शन से मासूम की मौत, परिजनों का हंगामा, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsTwo-Year-Old Girl Dies After Injection by Quack Doctor in Babraala

झोलाछाप के इंजेक्शन से मासूम की मौत, परिजनों का हंगामा

Sambhal News - बबराला में एक झोलाछाप चिकित्सक के द्वारा लगाए गए इंजेक्शन से दो वर्षीय बालिका राखी की मौत हो गई। सर्दी-जुकाम के इलाज के लिए परिजन उसे झोलाछाप के पास ले गए थे। इंजेक्शन लगाने के तुरंत बाद बच्ची की मौत...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 4 April 2025 01:50 PM
share Share
Follow Us on
झोलाछाप के इंजेक्शन से मासूम की मौत, परिजनों का हंगामा

बबराला में एक झोलाछाप चिकित्सक द्वारा लगाए गए इंजेक्शन से दो वर्षीय बालिका की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और लोगों की भीड़ दुकान पर उमड़ पड़ी। शुक्रवार सुबह गुन्नौर हीरापुर निवासी अनिल की दो वर्षीय बेटी राखी को सर्दी-जुकाम होने पर परिजन इलाज के लिए बबराला के एक झोलाछाप के पास ले गए थे। परिजनों के मुताबिक, झोलाछाप ने इंजेक्शन लगाया, जिसके तुरंत बाद बालिका की मौत हो गई। घटना के बाद झोलाछाप दुकान छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई है। परिजनों ने आरोपी पर लापरवाही से बच्ची की जान लेने का आरोप लगाया। हालांकि मासूम की मौत के बाद मामले को निपटने के लिए समझौते का प्रयास चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।