नौतन में फायरिंग मामले में दो नामजद समेत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी
रविवार को नौतन के स्थानीय बाजार में बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की। इस घटना में दो लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बदमाश मछलीहट्टा बाजार होते हुए फरार हो गए। पुलिस ने एक जिंदा...

नौतन, एक संवाददाता। स्थानीय बाजार में रविवार को बाइक सवार बदमाशों के द्वारा फायरिंग मामले में दो लोगों को नामजद करते हुए कुछ अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। रविवार को बाजार में उस समय अफरातफरी मच गई, जब दो बाइक पर सवार बदमाश फायरिंग करने लगे। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते अपराधी मछलीहट्टा बाजार होते हुए नहर की ओर फरार हो गए। हांलाकि इस गोली कांड में किसी को लगी नहीं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस तथा एक खोखा बरामद किया था। गोलीबारी मामले में थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव निवासी राज सिंह, शिबुल सिंह,मंटू कुमार कुशवाहा,इरशाद अंसारी एवं सिंटू सिंह समेत पांच युवकों ने थाने में संयुक्त रूप से लिखित आवेदन देकर दो को नामजद करते हुए कुछ अज्ञात को आरोपित किया है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि सभी लोग स्थानीय बाजार स्थित मुकेश गारमेंट्स के यहां सामान की खरीदारी कर रहे थे, तभी दो बाइक पर सवार बदमाश आए और आते ही फायरिंग शुरू कर दिया। किसी तरह सभी युवकों ने भागकर अपनी जान बचाई। इस संबंध में थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान ने बताया कि आवेदन के आधार पर पंकज यादव एवं धनंजय यादव को नामजद करते हुए कुछ अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।