419 छूटे परीक्षार्थियों ने दी प्रयोगात्मक परीक्षा
Sambhal News - यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए 419 परीक्षार्थियों ने बहजोई इंटरमीडिएट कॉलेज में प्रयोगात्मक परीक्षा दी। डीआईओएस श्यामा कुमार के अनुसार, जो परीक्षार्थी पहले गैर हाजिर रहे थे, उन्हें 7 और 8 अप्रैल को...

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 की प्रयोगात्मक परीक्षा देने से छूटे परीक्षार्थियों ने प्रयोगात्मक परीक्षा दी। बहजोई इंटरमीडिएट कॉलेज में बनाए गए केंद्र पर 419 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। डीआईओएस श्यामा कुमार ने बताया कि परिषद की ओर से प्रयोगात्मक परीक्षा में गैर हाजिर रहे परीक्षार्थियों को प्रयोगात्मक परीक्षा में शामिल होने के लिए 7 व 8 अप्रैल को अंतिम अवसर दिया गया है। इसी क्रम में सोमवार को 419 परीक्षार्थियों ने प्रयोगात्मक परीक्षा दी। इसमें भौतिक विज्ञान के 93, रसायन विज्ञान के 146, जीव विज्ञान के 82, गृह विज्ञान के 22, भूगोल के 71, कृषि शस्य विज्ञान के 4 तथा कृषि अभियंत्रण का एक परीक्षार्थी शामिल हैं। डीआईओएस ने बताया कि प्रयोगात्मक परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में नकल विहीन संपन्न कराई गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।