Uttar Pradesh IGRS Ranking Sambhal District Improves to 22nd Position जनशिकायतों के निस्तारण में संभल जनपद 22 वें स्थान पर , Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsUttar Pradesh IGRS Ranking Sambhal District Improves to 22nd Position

जनशिकायतों के निस्तारण में संभल जनपद 22 वें स्थान पर

Sambhal News - संभल जनपद ने उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी आईजीआरएस रैंकिंग में 22वां स्थान प्राप्त किया है। नवंबर से जनवरी के बीच पहले स्थान पर रहने के बाद, फरवरी में यह 38वें स्थान पर आ गया था। जिलाधिकारी और पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 11 April 2025 04:51 AM
share Share
Follow Us on
जनशिकायतों के निस्तारण में संभल जनपद 22 वें स्थान पर

संभल। जनशिकायतों के निस्तारण में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी आईजीआरएस (इंटीग्रेटेड ग्रिवेंस रिड्रेसल सिस्टम) की ताज़ा रैंकिंग में संभल जनपद ने 22वां स्थान प्राप्त किया है। यह रैंकिंग प्रदेश के समस्त जनपदों के प्रदर्शन को दर्शाती है, जिसमें जनता की शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता, समयबद्धता और जनसंतुष्टि को आधार बनाया गया है। गौरतलब है कि नवंबर, दिसंबर और जनवरी माह में संभल ने पहला स्थान प्राप्त कर प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। हालांकि फरवरी में यह स्थान 38वें पायदान तक पहुंच गया था, लेकिन जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई के संयुक्त प्रयासों से अब रैंकिंग में सुधार की दिशा में स्पष्ट संकेत देखने को मिल रहे हैं। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि हमारा पूरा फोकस जनसंतुष्टि बढ़ाने, शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने और मौके पर जाकर जांच करने पर है। हम जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ हल कर रहे हैं, जिससे रैंकिंग और बेहतर हो सके। वहीं राजस्व एवं विकास के क्षेत्र में भी संभल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और प्रदेश में 8वें स्थान पर बना हुआ है। आईजीआरएस रैंकिंग के शीर्ष स्थान पर शाहजहांपुर रहा, जिसे 140 में से 128 अंक प्राप्त हुए। अमेठी, श्रावस्ती, मैनपुरी और रामपुर जैसे जनपदों ने भी टॉप-10 में जगह बनाई। प्रदेश के किसी भी जनपद को 100 प्रतिशत अंक नहीं मिल पाए, लेकिन संभल का प्रदर्शन रफ्तार पकड़ रहा है। संभल प्रशासन का उद्देश्य अब अगले मूल्यांकन तक फिर से शीर्ष स्थान पर पहुंचना है। इसके लिए डीएम और एसपी की अगुवाई में विभागीय समन्वय, प्रभावी मॉनिटरिंग और फील्ड विजिट पर ज़ोर दिया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।