Villagers Protest Against Illegal Land Occupation in Pavas अवैध कब्जे की शिकायत पर राजस्व विभाग की टीम पहुंची, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsVillagers Protest Against Illegal Land Occupation in Pavas

अवैध कब्जे की शिकायत पर राजस्व विभाग की टीम पहुंची, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

Sambhal News - पंवासा, संवाददाता। गांव पंवासा में ग्राम समाज, सिंचाई विभाग, मंदिर और खेल मैदान की भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत पर मंगलवार

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 9 April 2025 05:17 AM
share Share
Follow Us on
अवैध कब्जे की शिकायत पर राजस्व विभाग की टीम पहुंची, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

गांव पंवासा में ग्राम समाज, सिंचाई विभाग, मंदिर और खेल मैदान की भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत पर मंगलवार को राजस्व विभाग की टीम मौके पर जांच करने पहुंची। टीम को देख गांव में ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्र हो गई और कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा होने लगा। शिकायतकर्ता जयदीप राघव और प्रवीण राघव ने तहसील दिवस में जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा था, जिसमें आरोप लगाया गया कि गांव के कुछ दबंग लोगों ने ग्राम समाज, सिंचाई विभाग, मंदिर और खेल मैदान की भूमि पर अवैध रूप से दुकानें बना ली हैं और कब्जा कर लिया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को संभल राजस्व विभाग की टीम गांव पहुंची और नापजोख (नापतोल) की कार्रवाई शुरू की। जैसे ही जांच शुरू हुई, गांव में मौजूद लोगों ने विरोध करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने मंदिर की दुकानों और सार्वजनिक भूमि को कब्जे से मुक्त कराने की मांग की। प्रशासन की ओर से जल्द रिपोर्ट तैयार कर उचित कार्रवाई की बात कही जा रही है। राजस्व टीम ने मौके की स्थिति का अवलोकन कर प्राथमिक रिपोर्ट तैयार की, जिसे उच्च अधिकारियों को सौंपा जाएगा। इस मौके पर मौजूद जयदीप राघव, प्रवीण कुमार, सुमित, राजेश, सोनपाल राघव, हंसपाल सिंह, महेश, रोशन सिंह, राधेश्याम, प्रेमपाल, आकाश, दीपेंद्र राघव सहित कई ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की और कहा कि सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।