संभल में बदला मौसम का मिजाज, बूंदाबांदी से उड़ी किसानों की नींद
Sambhal News - संभल में गुरुवार शाम को मौसम में बदलाव आया, जिससे हल्की बारिश हुई और गर्मी से राहत मिली। हालांकि, किसानों की चिंता बढ़ गई है क्योंकि गेंहू की फसल कटाई के लिए तैयार है। मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी...

संभल। जनपद में लगातार बढ़ रही गर्मी से गुरुवार शाम को कुछ राहत मिली। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में बदलाव देखने को मिला और हल्की बारिश हुई। इससे जहां आम जनमानस को तपती गर्मी से राहत मिली, वहीं किसानों की चिंता बढ़ गई। किसान गेंहू की कटी फसल को समेटने में जुट गए हैं। इस समय खेतों में गेंहू की फसल पूरी तरह पककर तैयार खड़ी है। कुछ किसान इसकी कटाई कर चुके हैं, जबकि कटाई कर चुके किसान इन दिनों फसल की निकासी या थ्रेसिंग में जुटे हुए हैं। मौसम विभाग द्वारा संभावित बारिश की चेतावनी ने इन किसानों को परेशान कर दिया। खेतों में कटी पड़ी फसल पर बारिश से उसकी गुणवत्ता और उत्पादन दोनों प्रभावित हो सकते हैं। जिला कृषि अधिकारी प्रबोध मिश्रा ने किसानों से अपील की है कि वे मौसम को देखते हुए फसल की कटाई और थ्रेसिंग का काम सावधानीपूर्वक करें। यदि फसल पहले ही कट चुकी है तो उसे इकट्ठा करके तिरपाल या पॉलीथिन से ढकने की व्यवस्था करें, ताकि वर्षा से फसल को नुकसान न पहुंचे।
बारिश से साफ होगा वातावरण, बढ़ेगी नमी
संभल। गुरुवार शाम को हुई बूंदाबांदी के बाद शुक्रवार को भी बारिश की संभावना जताई जा रही है। बारिश से जहां एक ओर वातावरण में फैली धूल और प्रदूषण साफ होगा, वहीं मिट्टी में नमी बढ़ने से आगामी फसल की तैयारी में मदद मिल सकती है। हालांकि, इसके बाद मौसम विभाग ने तापमान में तेज बढ़ोतरी की भी संभावना जताई है, जिससे दिन का ताप अधिक तपन भरा हो सकता है। कृषि विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि फसल की कटाई और गहाई का कार्य जल्दबाजी में न करें। खेतों में कटी पड़ी फसल को तिरपाल से ढककर रखें। ग्रामीण स्तर पर प्राकृतिक आपदाओं से निपटने की तैयारियां पूरी रखें। बारिश जहां आमजन को राहत दे सकती है, वहीं किसानों के लिए यह एक चेतावनी भी है। अतः सतर्कता और सावधानी ही नुकसान से बचाव का उपाय है।
बारिश से सुहावना हुआ मौसम
संभल। जनपद के अधिकांश क्षेत्रों में गुरुवार देर शाम मौसम बदलने के बाद बूंदाबांदी हुई। तेज ठंडी हवाएं भी चलीं, जिससे मौसम सुहावना हो गया लेकिन यह सुहावना मौसम किसानों के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। अगर तेज बारिश हुई, तो फसलों को नुकसान होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।