घर में घुसकर दो युवकों पर दुष्कर्म का आरोप
Sambhal News - संभल में एक महिला ने दो युवकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसपी कार्यालय में शिकायत दी। महिला का कहना है कि आरोपी उसे परेशान कर रहे थे और 26 मार्च को जबरन उसके घर में घुसकर दुष्कर्म किया। महिला ने पुलिस...

संभल। नखासा थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली महिला ने दो युवकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसपी कार्यालय में शिकायती पत्र सौंपा है। पीड़िता का कहना है कि मोहल्ले के ही दो युवक उस पर गंदी नीयत रखते थे और लगातार अश्लील हरकतें कर उसे परेशान कर रहे थे। महिला के अनुसार, जब उसने इस बात की शिकायत स्थानीय थाने में की, तो आरोपी रंजिश मानने लगे और मौका देखकर 26 मार्च की दोपहर को उसके घर में जबरन घुस आए। उस समय वह कमरे में अकेली सो रही थी। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उसे बुरी नीयत से दबोच लिया, तमंचे का भय दिखाया और मुंह में कपड़ा ठूंसकर जबरन दुष्कर्म किया। इस दौरान महिला की चीख-पुकार भी नहीं सुनाई दी क्योंकि आरोपी पहले से ही पूरी योजना बनाकर आए थे। महिला ने बताया कि उसका पति एक ड्राइवर है और उस समय घर पर नहीं था। इस स्थिति का फायदा उठाकर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता का आरोप है कि स्थानीय पुलिस द्वारा उसकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया, जिससे थक-हारकर वह सीधे एसपी कार्यालय पहुंची और न्याय की गुहार लगाई। थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि देवरानी जेठानी के बीच विवाद का मामला है, इस मामले में दोनों पक्षों पर शांतिभंग की कार्रवाई कर चालान भी किए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।