स्वरूप आत्महत्या प्रकरण में पत्नी समेत पांच पर मुकदमा दर्ज
Sambhal News - भकरौली के गांव रुस्तमपुर पीपलवाड़ा में एक युवक ने आत्महत्या कर ली। मृतक की पत्नी पूजा और उसके परिवार के पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। घरेलू विवाद के चलते युवक ने फांसी लगाई। पुलिस...

भकरौली। धनारी थाना क्षेत्र के गांव रुस्तमपुर पीपलवाड़ा में एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में पत्नी समेत पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतक के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। थाना धनारी के गांव रुस्तमपुर पीपलवाड़ा निवासी राजवीर पुत्र मुकंदी ने पुलिस को बताया कि उसका भतीजा स्वरूप की शादी वर्ष 2016 में थाना रजपुरा क्षेत्र के भीकमपुर जहांगीर गांव की पूजा पुत्री लाखन से हुई थी। पिछले एक वर्ष से दंपति के बीच घरेलू विवाद चल रहा था, जिसके चलते पत्नी पूजा मायके चली गई थी। स्वरूप ने कई बार उसे मनाने का प्रयास किया, लेकिन हर बार ससुराल पक्ष की ओर से अपमान और मारपीट का सामना करना पड़ा। राजवीर का आरोप है कि एक अप्रैल को जब स्वरूप पुनः अपनी पत्नी को लाने गया, तो पूजा, उसकी मां हप्यारी, भाइयों अमरपाल, राजू व बीरेश ने न केवल अपशब्द कहे बल्कि मारपीट कर भगा दिया। इस अपमान से आहत होकर स्वरूप ने उसी रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक के चाचा की तहरीर पर पूजा, हप्यारी, अमरपाल, राजू और बीरेश के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाना समेत अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही आरोपियों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।