Chief Minister s Health Fair Faces Criticism as Patients Wait in Heat स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों के आने का नहीं रहता समय, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsChief Minister s Health Fair Faces Criticism as Patients Wait in Heat

स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों के आने का नहीं रहता समय

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, निज संवाददाता। वैसे तो हर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का पीएचसी

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरMon, 19 May 2025 04:12 AM
share Share
Follow Us on
स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों के आने का नहीं रहता समय

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। वैसे तो हर रविवार को मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का पीएचसी व अरबन स्वास्थ्य केंद्रों पर किया जाता है। इन अस्पतालों में मरीजों की जांच के साथ उपचार करने के सरकार के निर्देश हैं लेकिन अधिकांश केंद्रों पर इस तेज धूप में भी मरीजों को बाहर बैठकर चिकित्सकों का इंतजार करना पड़ता है। इन मरीजों की परेशानियों को सुनने वाला कोई नहीं रहता है। 22 स्वास्थ्य केद्रों पर आयोजित आरोग्य मेले में 1441 मरीजों का चिकित्सकों ने उपचार किया। जिले के 22 स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। इस मेला में गर्मी अधिक होने के कारण चर्म रोग से संबंधित मरीजों की संख्या अधिक रही।

इन मरीजों की संख्या 261 रही। उदर रोग से संबंधित मरीजों की संख्या 133 रही। इनमें तेज बुखार के कारण उल्टी व दस्त से संबंधित मरीज शामिल हैं। डायबिटीज से संबंधित मरीजों की संख्या 122 रही। टीबी के संभावित 3 मरीज मिले। ऐसे लोगों का जिला क्षय अस्पताल में सीबी नॉट व टू नॉट जांच कराने के लिए भेज दिया गया। महिलाओं में 30 मरीज ऐसे मिलीं जिनमें एनीमिया के लक्षण दिखे। ऐसे मरीजों को ब्लड की जांच कराने के लिए हायर सेटर पर भेजा गया। 108 लोगों को श्वांस संबंधित समस्याएं रहीं जिन्हें चिकित्सकों ने दवाएं दीं। इस दिन 679 महिलाएं, 547 पुरुष व 215 बच्चों का उपचार किया गया। आरोग्य मेला में समय से नहीं पहुंचे डॉक्टर कर्मी कांटे संवाददता के अनुसार सेमरियावां ब्लाक के अंतर्गत बूधा कला प्राथमिक स्वास्थ केंद्र की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। अब तक हमेशा में चर्चा में रहता था कि डॉक्टर हफ्ते में कभी कभार आते है लेकिन रविवार के दिन आरोग्य मेला के दिन समय 10 बजकर 30 मिनट तक एक भी कर्मचारी नहीं पहुंचे। इलाज कराने के लिए दर्जन भर पहुंचे मरीजों को जमीन पर बैठकर इंतजार करना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।