एक सप्ताह से चरमराई बखिरा क्षेत्र की बिजली आपूर्ति व्यवस्था
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में बखिरा क्षेत्र की बिजली व्यवस्था विगत एक सप्ताह

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में बखिरा क्षेत्र की बिजली व्यवस्था विगत एक सप्ताह से चरमरा गई है। पूरे दिन बिजली नदारद होने से लोग गर्मी से बेहाल रहे, जबकि कारोबारी हाथ पर हाथ रखकर बैठे हैं। बिजली कर्मचारियों ने अभी दस दिन तक ऐसी ही आपूर्ति रहने का दावा किया है। बखिरा क्षेत्र के लोगों ने पूर्व विधायक राकेश सिंह बघेल से मिलकर बरईपार फीडर से बखिरा में बिजली आपूर्ति की मांग की है।
दयाशंकर गुप्ता, राजेश गुप्ता, गोविंद, विनोद गुप्ता, राजेश कुमार ने कहा कि बखिरा नगर पंचायत घोषित है। शहरी के बजाए देहात क्षेत्र के बराबर बिजली आपूर्ति होने के बावजूद बिजली की कटौती होती है। इधर एक पखवाड़े से अधिक गर्मी पड़ने लगी है। लोग गर्मी से बेहाल होने लगे हैं। विगत एक सप्ताह से बिजली का शेड्यूल खराब हो गया है। पूरे-पूरे दिन बिजली नहीं रहती है। लोग तपती गर्मी व लू से परेशान हैं। घर मे बुजुर्ग व महिलाएं गर्मी से काफी परेशान हैं। बिजली नदारद होने से कस्बे के कारोबारी भी काफी परेशान हैं। मुरलीधर, वीरेंद्र, अनुज ने कहा कि बिजली न होने से दुकानदारी प्रभावित होती है। लग्न के दिनों में बिजली विभाग की यह कारस्तानी उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बनी है। कस्बे के लोगों ने रविवार को पूर्व विधायक राकेश सिंह बघेल से मिलकर बखिरा कस्बे की आपूर्ति बरईपार फीडर से चालू कराने की मांग की है। पूर्व विधायक राकेश सिंह बघेल ने कहा कि इस सम्बंध में विभागीय अधिकारियों से बात करके कस्बे के लोगों की बिजली आपूर्ति की समस्या का समाधान कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।