पुल निर्माण में लापरवाही का आरोप, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
Santkabir-nagar News - राजघाट, हिन्दुस्तान संवाद। सांथा क्षेत्र बूधा नदी नदी सियरहवा घाट पर बहुप्रतीक्षित पुल का

राजघाट, हिन्दुस्तान संवाद। सांथा क्षेत्र बूधा नदी नदी सियरहवा घाट पर बहुप्रतीक्षित पुल का निर्माण कार्य 6 वर्ष बाद हुआ शुरू हुआ। ग्रामीणों ने शुक्रवार को निर्माण में मानक के अनुरूप सामाग्री का प्रयोग न करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। हंसवापार गांव के निकट बूधा नदी कग सियरहवा घाट पर यह पुल 4 करोड़ 51 लाख रुपये की लागत से बनाया जा रहा। ग्रामीणों ने इसकी जांच कराने की मांग की। प्रर्दशन कर रहे जीवन प्रसाद अग्रहरि, सुभाष, विजय कुमार, संजय कुमार, सोनू निषाद, अवध राज, आबिद अली, बाबू राम, भगेलू, फूलचंद आदि का कहना है कि पुल निर्माण में ठेकेदार द्वारा भारी लापरवाही बरती जा रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि पुल में मोटे सरिया की जगह पतले सरिया का उपयोग किया जा रहा है, जिससे पुल की मजबूती पर असर पड़ेगा और उसकी आयु भी कम हो जाएगी। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता (जेई) सुरेश कुमार ने बताया कि पुल का निर्माण कार्य मानक के अनुरूप ही हो रहा है। यदि कहीं कोई गड़बड़ी पाई गई तो जांच कराकर उसे दुरुस्त किया जयेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।