Tragic Death of Sanitation Worker in Sant Kabir Nagar Due to Electric Shock करंट की चपेट में आने से सफाई कर्मी की मौत, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsTragic Death of Sanitation Worker in Sant Kabir Nagar Due to Electric Shock

करंट की चपेट में आने से सफाई कर्मी की मौत

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिले के बखिरा नगर पंचायत के मेड़रापार में एक सफाईकर्मी की करंट लगने से मौत हो गई। युवक टुल्लू पम्प से तार निकालते समय करंट की चपेट में आया। परिवार उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गया, जहां...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSun, 13 April 2025 04:36 PM
share Share
Follow Us on
करंट की चपेट में आने से सफाई कर्मी की मौत

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम।

संतकबीरनगर जिले के नगर पंचायत बखिरा के मेड़रापार में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। वह नगर पंचायत में सफाईकर्मी था। घटना टुल्लू पम्प से तार निकालते समय हुई। परिज़न आनन फानन मे इलाज के लिए मेंहदावल ले गए। वहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से घर में कोहराम मच गया।पत्नी व बच्चों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। पंचगुलाम उर्फ बादल (42) पुत्र भागीरथी रविवार की रात करीब दस बजे खेत से भूसा ढोकर घर पहुंचा।घर के बाहर टुल्लू पम्प लगा रखा था। खाने के बाद पम्प से तार निकालने गया। घर के अन्दर से कनेक्शन बाहर ले गया था। जिसका स्विच भूल से चालू रह गया। दरवाजे के बाहर मोटर के प्लग से तार निकालकर अन्दर ले जाने लगा। तभी तार के अगले हिस्से में लगे टू- पिन साकिट से करंट की चपेट मे आ गया।

तड़पता देख कर लड़की बचाने गई। उसे भी झटका लग गया। बेटे ने बोर्ड से लाईन बन्द किया। तब तक वह अचेत हो गया था। घटना के समय परिजन खाना खा रहे थे। आनन फानन में परिजन इलाज के लिए मेंहदावल सीएचसी ले गए। वहां डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। सफाईकर्मी की मौत से में कोहराम मच गया।पत्नी व बच्चों का रो रोकर बुरा हाल हो गया था।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घर का एकमात्र कमाऊ सदस्प था। वह मां बाप की इकलौती संतान था। मां बाप की मौत पहले हो चुकी है। उसके एक बेटा व दो बेटियां हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।